Budaun: लाठी से पीटकर सांप की ली जान, वीडियो वायरल होने के बाद दो युवकों पर FIR

Budaun: लाठी से पीटकर सांप की ली जान, वीडियो वायरल होने के बाद दो युवकों पर FIR

बदायूं, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला बजरंग नगर निवासी दो युवकों के लाठी से सांप को मारने का वीडियो वायरल हुआ था। वन विभाग की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने हीलाहवाली की। वीडियो की जांच कराने के बाद ही कार्रवाई किए जाने की बात कही। डीएफओ ने एसएसपी को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया। एसएसपी के आदेश पर दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सात नवंबर को एक घर का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो युवक सांप को लाठी मार रहे थे। सोशल साइट्स पर वीडियो आने के बाद वन दरोगा ने जांच शुरू की थी। वीडियो बजरंग नगर की होने की पुष्टि हुई। वन दरोगा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने से कतराती नजर आई। वन दरोगा से कहा कि वीडियो एडिट है या सही है, इसकी जांच कराने के बाद ही कार्रवाई होगी। जिसके चलते डीएफओ प्रदीप कुमार वर्मा ने एसएसपी को पत्र लिखा कि वीडियो में दो लोग सांप को मारते दिख रहे हैं।

मौके पर टीम भेजकर दोनों की पहचान भी कराई गई थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिसके बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश और वन दरोगा की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनिल मिश्रा और कमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं : चारपाई पर सोई थी देवरानी, लेकिन युवक ने जेठानी समझकर कर दिया गलत काम