ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है। बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी इस रैकिंग में फायदा हुआ है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टॉप पर थे। वहीं दूसरे स्थान पर जॉश हेजलवुड थे। लेकिन, पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर बुमराह ने दोनों को पछाड़ते हुए नंबर-1 गेंदबाज होने का ताज अपने नाम कर लिया।
Back to the top and a career-best rating 🙌
— ICC (@ICC) November 27, 2024
One of India's best headlines the latest ICC Rankings moves 👇https://t.co/aJzYloew2R
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे। अब वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गये हैं जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा (872 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड (860 अंक) को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट झटके जिससे उन्हें भी तीन पायदान का फायदा हुआ और वह 25वें स्थान पर पहुंच गये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंचे।
अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऊपर की ओर चढ़ना जारी है, उन्होंने अपने 30वें टेस्ट शतक से नौ पायदान के सुधार के साथ 13वां स्थान हासिल किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 736 अंक से छठा स्थान कायम रखा है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हालांकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन उनकी जोड़ी टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
ये भी पढे़ं : फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत