शाहजहांपुर: शहर में सूदखोर ने युवक को गोली मारकर किया घायल
गाली का किया था विरोध, सूदखोर और उसकी पत्नी, नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में सूदखोर ने अपना जाल फंसा रखा है। सूदखोर से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। सूदखोर आए दिन लोगों को जान से मारने की धमकी दिया करते हैं। शहर में सूदखोर ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि रुपये देने के बाद सूदखोर गाली देने लगा। विरोध करने पर सूदखोर ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चौक कोतवाली के मोहल्ला नवादा इंदेपुर निवासी मयंक गोयल ने बताया कि उसने मोहल्ला रोशनगंज के रहने वाले सूदखोर प्रशांत गुप्ता से तीन साल पहले पांच लाख रुपये चार प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। जिसकी असल और ब्याज मिलाकर प्रशांत को 15 लाख रुपये दे चुका था। उसका आरोप है कि सूदखोर आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिया करता था। मयंक गोयल ने सूदखोर रविवार को ब्याज के 15 हजार रुपये दिए। आरोप है कि सूदखोर ने उसके साथ गाजी-गलौज की। उसने अपने घर आकर बताया कि सूदखोर को रुपये देने के बाद भी गाली देने लगा। उसका छोटा भाई 30 वर्षीय शुभम गोयल रात सवा दस बजे सूदखोर के घर पहुंचा। उसने सूदखोर प्रशांत से कहा कि उसका भाई ब्याज के पैसे देने आया तो उसे गाली क्यों दी। आरोप है कि सूदखोर ने अपने मकान की छत से रायफल से जान से मारने की नीयत से फायर किया। शुभम के गोली बायें हाथ और कमर में लगी है। घटना के बाद से सूदखोर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए। सूचना पर घायल के परिवार वाले और चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि सूदखोर प्रशांत गुप्ता, उसकी पत्नी मीनू गुप्ता, उसके नौकर गप्पू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महिला की हत्या में पति समेत तीन लोगों को आजीवन कारावास