उन्नाव: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जांच के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किए हैं।

केस-1
बांगरमऊ। कोतवाली अंतर्गत नगर के मोहल्ला गोंडा टोला निवासी शिवा (20) पुत्र पंकज लखनऊ में बालागंज स्थित एक दुकान पर नौकरी करता था। बीती शुक्रवार सुबह वह बाइक से गोमती नगर स्थित अपने कमरे पर जा रहा था। तभी बालागंज के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। इसमें शिवा गंभीर घायल हो गया था। साथियों ने उसे लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से उसे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सिफारिश पर लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान शिवा की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद क्षेत्र के नानामऊ गंगातट परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

केस-2
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के मातादीन खेड़ा निवासी शीलादेवी (75) के पति स्व. नन्हा प्रसाद पुलिस विभाग में सिपाही थे। उनकी मृत्यु के बाद पेंशन उनकी विधवा शीला देवी को मिलती थी। मंगलवार सुबह शीला देवी जीवित प्रमाणपत्र जमा करने कोषागार जाने के लिए गांव की शांती पत्नी छेदा के साथ पैदल बांगरमऊ आ रही थी। तभी गांव के पास ही गांव निवासी पिंटू ने उन्हें बांगरमऊ तक छोड़ने के लिए बाइक पर बैठा लिया। बांगरमऊ-बरुआघाट मार्ग स्थित कल्याणी नदी पुल की चढ़ाई पर अचानक पीछे बैठी वृद शीला उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई। पिंटू उसे सीएचसी लाया। जहां उसकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पोस्टमार्टम से इंकार कर परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर घर लौट गए। 

केस-3
सोहरामऊ। थानाक्षेत्र के बिलौरा गांव निवासी जगदीश (50) पुत्र स्व .बीपक रावत मजदूरी करता था। बीती रात वह गांव के विपिन के साथ किसी काम से असोहा जाने की बात कह कर निकला था। तभी देर रात्री मौरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर  भवानी गंज गांव  के कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठा जगदीश सिर के बल गिर कर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मौरावां के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

केस-4
सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव निवासी हरि किशोर (60) अपने 8 वर्षीय पौत्र अजीत को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सफियापुर जा रहा था। तभी गांव के बाहर उन्नाव-हरदोई मार्ग पर उसकी बाइक सफियापुर गांव निवासी अजीत पुत्र शिवप्रकाश की बाइक से टकरा गई। इसमें घायल हुए हरि किशोर को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे में घायल अजीत को परिजनों ने कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

केस-5 
बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव देवखरी निवासी रामबली (55) पुत्र जयसुख बाइक से मंगलवार को  बांगरमऊ आ रहा था। तभी एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर उसकी बाइक सामने से आई दूसरी बाइक से टकरा गई। इसमें घायल रामबली को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में नेट मार्केटिंग के नाम पर हजारों को फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे: पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की