लखनऊ एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में पहुंचे 22 हजार से अधिक यात्री

लखनऊ एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में पहुंचे 22 हजार से अधिक यात्री

लखनऊ, अमृत विचार। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआईए) ने रविवार को एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों के पहुंचने का रिकार्ड बनाया है। साल 2024 में 10 नवंबर को सबसे अधिक यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 22,686 यात्रियों का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ है। 

दरअसल, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है,जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, इस वर्ष एक दिन में सबसे अधिक यात्री यातायात का रिकॉर्ड एयरपोर्ट पर बना है। 10 नवंबर को सीसीएसआई एयरपोर्ट से कुल 22,686 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें 18,475 घरेलू और 4,211 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे। रविवार को हवाई अड्डे पर 154 उड़ानों का रिकॉर्ड हवाई यातायात भी देखा गया।

त्योहारों के मौसम के कारण हवाई अड्डे ने नवंबर 2024 के पहले 10 दिनों में औसतन 19,500 यात्रियों की दैनिक आवाजाही दर्ज की। 1 नवंबर से 10 नवंबर तक 2.7 लाख से अधिक यात्रियों ने सीसीएसआई एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा की।

पिछले एक साल में, सीसीएसआई एयरपोर्ट ने इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ओमान एयर, एयर एशिया मलेशिया और थाई एयर एशिया द्वारा अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, वाराणसी, दम्मम, दुबई, मस्कट, अबू धाबी, कुआला लम्पुर और बैंकॉक जैसे शहरों में अतिरिक्त सेवाएँ जोड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Raebareli News : चिकित्सकों से एसपी का दो टूक, मजिस्ट्रेट के समकक्ष पहुंचा मामला