Postal Order: डाकघरों से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नदारद, लोग परेशान

Postal Order: डाकघरों से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नदारद, लोग परेशान

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्रीय डाकघरों से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर गायब हो चुका है। इसे लेने वाले खरीदारों के गले 10 की जगह 20 का पोस्टल आर्डर डाक कर्मी डाल रहे है। जन सूचना मांगने वालों के लिए भारत सरकार के द्वारा 10 रुपये का ही पोस्टल आर्डर मांग़ किए जाने से इसकी खपत आम लोगों में ज्यादा थी जिन्हें अब दुगनी कीमत अदा करना पड़ रहा है।

बड़ागांव, सोहावल, रौनाही, ड्योढी बाजार जैसे उपडाकघरों से गायब हो चुके इन पोस्टल ऑर्डरों की बाबत पूछे जाने पर एसएसपी डाक एचके यादव ने बताया पिछले कुछ महीनों से 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की आपूर्ति नहीं हो रही है। शासन में शायद ई पोस्टल व्यवस्था के तहत कोई नई व्यवस्था लाने की तैयारी है।

मुख्यालयों पर अभी बचे खुचे 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की खपत किया जा रहा है। इसलिए उप डाकघर पर ऐसे पोस्टल आर्डर अब नहीं मिल पा रहे हैं। दस रुपये के पोस्टल आर्डर न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील