UP Board Exam: कानपुर में 8 परीक्षा केंद्र संसाधन विहीन मिले, प्रस्तावित और आवेदित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पूरा
ऑनलाइन प्रक्रिया से जिले में बोर्ड ने 123 केंद्र किए हैं प्रस्तावित
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पूरा हो गया है। निरीक्षण में प्रस्तावित और केंद्र बनने का दावा करने वाले कालेजों को मानकों पर जांचा और परखा गया। प्रस्तावित श्रेणी में 8 परीक्षा केंद्र संसाधन विहीन मिले हैं। जिलास्तरीय बैठक में इन केंद्रों को सूची से हटाया जा सकता है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी चल रही है। इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जिले में बोर्ड की ओर से 123 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इनमे 11 राजकीय विद्यालय, 75 सहायता प्राप्त और 37 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं।
इसके अतिरिक्त जिले के 31 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इस बार केंद्र बनाने के लिए दावा किया था। केंद्रों की भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट अब मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक में समीक्षा के लिए रखी जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि केंद्रों का निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। जिलास्तरीय बैठक में रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। परीक्षार्थियों के हित में निर्णय लिया जाएगा।
केंद्रों की दूरी पर भी होगा निर्णय
जिले में इस बार 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से तय मानक से अधिक दूरी पर केंद्र निर्धारित होने की शिकायत की है। विभाग ने इन स्कूलों की ओर से बताई गई दूरी का आकलन किया है। जिलास्तरीय कमेटी इस पर भी निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में फियो तलाशेगा नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार: इन देशों को सूची में दी गई वरीयता