रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में चोरी करने आए युवक को कर्मचारियों ने पकड़कर पेड़ से बांधा, वीडियो वायरल
रायबरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर पुलिस चौकी के पास स्थित युवक को पेड़ में रस्सी से बांधकर बंधक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है पेड़ में बंधा युवक विद्युत उपकेंद्र में चोरी करने तीन साथियों के साथ आया था। कर्मचारियों ने चोरी करने आए तीन युवकों में एक को पकड़कर पेड़ में बांध दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
बीती रात इंदिरा नगर विद्युत उपकेंद्र में लोहे की राड चोरी करने के लिए तीन युवक पहुंचे थे। तभी इसकी भनक उपकेंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को लग गई। कर्मचारियों ने पकड़ने की कोशिश की तो दो चोर रफूचक्कर हो गए। वहीं एक युवक को कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उसे रस्सी से पेड़ में बांध दिया और पूछताछ करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडियावायरल हो रहा है।
रायबरेली
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 26, 2024
चोरी करने आए युवक को कर्मचारियों ने पकड़कर पेड़ से बांधा
बंधक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी#raebareli #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/ohhFbHwt7j
पकड़े गए युवक का नाम प्रवेश पुत्र रामदीन है। कर्मचारियों ने पूछताछ के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके युवक को जेल भेजा जा रहा है। बाकी दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।