मुरादाबाद : ठंड से निराश्रितों को बचाने के लिए जिले में 17 रैन बसेरों में रहेगा प्रबंध
महानगर क्षेत्र में 9 स्थाई और दो अस्थाई सहित 11 व अन्य नगरीय निकायों में 6 शेल्टर होम चिह्नित, जिलाधिकारी की एडवाइजरी के बाद बढ़ी सक्रियता
मुरादाबाद, अमृत विचार। ठंड व शीतलहर से निराश्रितों, असहायों व गरीबों को बचाने के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में नगर निगम के 11 सहित अन्य निकायों को मिलाकर 17 रैन बसेरे में प्रबंध किया जा रहा है। इनमें बिस्तर, कंबल व रजाई आदि का प्रबंध करने का निर्देश जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एडवाइजरी जारी कर अधिकारियों को दिया है।
दिसंबर व जनवरी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ निकायों के अधिकारी भी तैयारी में लगे हैं। निराश्रितों, असहायों व गरीबों को खुले आसमान के नीचे रात न बितानी पड़े इसको देखते हुए जिले में 17 रैन बसेरे संचालित करने की सभी तैयारियां की जा रही हैं। रात में इन रैन बसेरे में आकर अपनी पहचान दिखाकर जरूरतमंद आश्रय पा सकते हैं। इसके लिए नगर निगम के नियंत्रण में महानगर में 9 स्थाई और 2 अस्थाई रैन बसेरा संचालित होगा।
इसमें रेलवे स्टेशन, कुंदनपुर, हरथला जाटव बस्ती, हरथला गंगा मंदिर शेल्टर होम, दस सराय, काजीपुरा, कुंदनपुर में पुरुषों के लिए रैन बसेरा मऊ में स्थाई रूप से रैन बसेरे का संचालन शीतकाल में होता है। इस बार भी इन स्थानों पर सभी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा नया रोडवेज बस स्टेशन और पुराना बस अड्डा पर अस्थायी रैन बसेरा नगर निगम की ओर से संचालित होना है। इसके अलावा अन्य निकायों में बिलारी तहसील के गांधी पार्क बिलारी, रेलवे स्टेशन के पास बस स्टैंड कुंदरकी में स्थायी और ठाकुरद्वारा तहसील के आईएचएसडीपी कॉलोनी मूंढोपार वार्ड नंबर 16 और नगर पालिका परिषद ठाकुरद्वारा पर नगर पालिका की ओर से अस्थायी शेल्टर होम संचालित कर सभी व्यवस्था पूरी की जा रही हैं।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ सुजीत गौतम ने बताया कि जिले में निराश्रितों, गरीबों व असहायों को ठंड व शीतलहरी से बचाने के लिए 17 शेल्टर होम संचालित होंगे। इसके साथ ही नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकायों के अधिकारियों को ठंड से बचाव के अन्य सभी उपाय जैसे कंबल वितरण, अलाव जलवाने का उपाय करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हाईकोर्ट में 4 दिसंबर तक अभिलेख दाखिल न करने पर डीएम होंगे तलब, मची खलबली