कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप

आरोपी दरोगा बोला, दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाना महिला की आदत, पहली शादी की बात भी छिपाई

कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दरोगा की पत्नी का ड्रामा, बोलीं- दरोगा के कई लड़कियों से संबंध, रुपये हड़पने का भी आरोप

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा व उसकी पत्नी ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जमकर ड्रामा किया। पुलिस अफसरों के सामने दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। महिला ने दरोगा पर उत्पीड़न और 14.50 लाख रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया। 

वहीं दरोगा ने पत्नी पर पहली शादी की बात छिपाने और झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए। दोनों तरफ से ड्रामा देखकर एडीसीपी महिला अपराध ने टीम से मामले की विधिवत जांच कराने की बात कही। कहा, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र की रहने वाली दिव्यांशी की शादी 17 फरवरी 2024 को बुलंदशहर के मंगला उग्रसेन गांव निवासी दरोगा आदित्य कुमार से हुई थी। आदित्य की मौजूदा समय में ग्वालटोली थाने में तैनाती है। दिव्यांशी का आरोप है कि चार माह से पति न उनसे मिलने आए, न ही फोन पर बात की। 

इसके अलावा दरोगा उनकी पिछली जिंदगी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी भी करता है। दिव्यांशी का आरोप है कि दरोगा पति के अन्य भी महिलाओं से संबंध हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को फंसाता है और दोस्ती होने पर शारीरिक संबंध बनाता है। फोटो व वीडियो बनाकर बाद में उन्हीं लड़कियों को ब्लैकमेल भी करता है। 

दिव्यांशी के अनुसार आदित्य ने उसे भी जाल में फंसाकर 14.50 लाख रुपये हड़पे हैं। वह दरोगा की शिकायत लेकर ग्वालटोली थाने, फिर महिला थाने गई, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा दरोगा की मदद के लिए थाने में उससे बदसलूकी हुई। दिव्यांशी का आरोप है कि दरोगा ने धोखाधड़ी करके उससे रुपये हड़पे हैं। 

दरोगा ने लगाया आरोप, मुकदमों में फंसाती है महिला 

आरोपी दरोगा आदित्य कुमार ने बताया कि शादी के बाद जब वह घर पहुंचा तो दिव्यांशी के खाते से दूसरे 10 खातों में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी हुई। पड़ताल की तो पता चला कि दिव्यांशी की शादी मेरठ में तैनात रहे एक दरोगा से हो चुकी है। 

2020 में दिव्यांशी ने पति व देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जब मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुए तो वह पलट गई। उसने बैंक के दो शाखा प्रबंधकों को भी फंसाया था। दरोगा के अनुसार महिला की आदत है पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराती है, फिर पैसे वसूलती है।

मामले में टीम गठित कर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अमिता सिंह, एडीसीपी महिला अपराध

ये भी पढ़ें- कानपुर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- कसाब जैसे आतंकवादियाें के लिए कोर्ट रात में खुलती, कृष्ण जन्मभूमि के लिए सुनवाई महीनों सालों बाद होती...