कालाढूंगी: गुरुग्राम के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 6 घायल

कालाढूंगी: गुरुग्राम के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 6 घायल

कालाढूंगी, अमृत विचार। नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे गुरुग्राम (हरियाणा) के पर्यटकों की कार रविवार की देर सांय नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार 6 पर्यटक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर कालाढूंगी सीएचसी भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम करीब 9.30 बजे गुरुग्राम (हरियाणा) के पर्यटक इनोवा कार से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। कालाढूंगी से आठ किलोमीटर ऊपर प्रिया बैंड के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 सेवा से सीएचसी पहुंचाया।

हादसे में शशि कुमार (26), अभिषेक (28), पारस बत्रा (30), कुशल खंडेलवाल (27), साकेत सत्यम (27) निवासी आवास अपार्टमेंट्स गुरुग्राम (हरियाणा) व चालक तरुण कुमार कृष्णा कॉलोनी गुरुग्राम (हरियाणा) घायल हो गए। चिकित्सकों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया। चालक ने बताया कि कार प्रिया बैंड पर अनियंत्रित हो गई। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: अर्धनग्न होकर बनाई रील, पुलिस ने किया Like,Share & Comment