औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश

बीकेटी की किशुनपुर और उसरना का किया निरीक्षण

औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश

लखनऊ, अमृत विचार: पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को बीकेटी की गोशालाओं का अचानक निरीक्षण किया तो लापरवाही सामने आई। किशनपुर और उसरना में गोवंशों को सूखा भूसा खाते देख नाराजगी जताई और सचिव को कार्रवाई की चेतावनी दी।

पशुधन मंत्री बिना किसी सूचना के दोपहर 1:30 बजे करीब किशनपुर गोशाला पहुंचे। परिसर में संरक्षित 178 गोवंशों को सूखा भूसा खाते देखा। चारे के अभाव में ज्यादातर गोवंश कमजोर मिले। लापरवाही पर सचिव अनामिका सिंह व अन्य अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की हिदायत दी। गोशाला में गंदगी और नाद में काई देख नाराजगी जताई। अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। भूसा, चारा, चूनी-चोकर व टेंडर आदि की मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार से जानकारी की। इसके बाद उसरना गोशाला का निरीक्षण किया। यहां भी संरक्षित 211 गोवंशों को सूखा भूसा खाते देखा और हरा चारा नहीं मिला। गोशाला का स्टॉक रजिस्टर मांगा तो सचिव अनामिका सिंह नहीं दे पाईं। गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए टीनशेड में तिरपाल लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान गोवंशों को गुड़ व केला व गुड़ खिलाया।

सिर्फ पुआल खिलाने की जानकारी पर पहुंचे थे मंत्री

बीकेटी की ज्यादातर गोशालाओं में टेंडर के विरोध में प्रधानों की ओर से भूसा व चूनी-चोकर की खरीद नहीं की गई। गोवंशों को सिर्फ धान के पुआल इकट्ठा करके खिलाए गए। कुछ गोशाला में बजट के हिसाब से भूसा, चूनी-चोकर नहीं खरीदा गया और बंदरबाट किया गया। इससे गोवंश कमजोर होकर गिरना बताए गए। इस बात का संज्ञान लेकर पशुधन मंत्री खुद हकीकत परखने पहुंचे। गोशाला में पुआल खिलाने की बात सामने आई है और ढेर लगे मिले। सचिवों को सूखा पुआल खिलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

गोशालाओं में बढ़ाएं टीन शेड

दोनों गोशालाओं में गोवंशों की अधिक संख्या देख पशुधन मंत्री ने डीसी मनरेगा को फोन करके टीनशेड बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि जिन गोशालाओं में गोवंश अधिक हैं, वहां से स्थाई गोशाला में शिफ्ट करें। सुल्तानपुर ग्राम पंचायत की गोशाला खत्म करके गोवंश वृहद गोशाला भेजे जाएं। गोवंश की मृत्यु पर पोस्टमार्टम कराने के साथ शव दबाया जाए।

यह भी पढ़ेः Lucknow Traffic: राजधानी में 520 चौराहे, 750 पुलिसकर्मी, कैसे संभले ट्रैफिक....

 

ताजा समाचार

कानपुर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- कसाब जैसे आतंकवादियाें के लिए कोर्ट रात में खुलती, कृष्ण जन्मभूमि के लिए सुनवाई महीनों सालों बाद होती...
रुद्रपुर: पति पर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाली पत्नी गई जेल
बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली
काशीपुर: मकान बेचने के नाम पर महिला से सात लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
भ्रष्टाचार का मामला: अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश, FIR भी हो चुकी है दर्ज
हर दिन 140 महिलाओं की उनके ही घर में हत्या, पति-रिश्तेदारों ने ली जान...रिपोर्ट में हुआ खुलासा