Bareilly: दवा कंपनी को एमआर ने लगाया चूना, 9.53 लाख रुपये हड़पे
बरेली, अमृत विचार: दवा कंपनी के एमआर ने 9.53 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर उसने प्रबंध निदेशक को जान से मारने की धमकी दी। प्रबंध निदेशक की तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने एमआर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बीसलपुर रोड हरिनगर कॉलोनी निवासी ऐनीवेट फार्मा इंडिया कंपनी के प्रबंध निदेशक धर्मवीर वर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी में 7 मार्च 2022 से बिचपुरी निवासी रामचंद्र शर्मा एमआर की नौकरी कर रहा है। 17 अप्रैल को रामचंद्र का हिसाब चेक किया तो पता चला कि उसने एक लाख 69 हजार 591 रुपये का गबन किया है। पूछने पर रामचंद्र ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और एक महीने में रुपये वापस करने का वादा किया तो उसे दोबारा दवाइयां देनी शुरू कर दीं।
वह बाजार में दवाइयों को नकद और उधार बेचता रहा। 2 अक्टूबर को दोबारा खाता चेक किया तो पता चला कि रामचंद्र कंपनी से छह लाख 31 हजार रुपये की दवाइयां ले चुका है। इस पर कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो उसने अपनी पत्नी, बहन, भांजी और बहनोई की मौजूदगी में माफी माना लिखा और पैसे जमा करने के लिए समय मांगा।
धर्मवीर ने बताया कि 19 अक्टूबर तक आरोपी ने कंपनी के नौ लाख 53 हजार 127 रुपये का गबन कर लिया। 22 अक्टूबर को जब उन्होंने रामचंद्र और उसके बहनोई से पैसे जमा करने को कहा तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- इज्जतनगर मंडल: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी तेज, जानें कब होगी शुरू और कहां-कहां से गुजरेगी?