Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा

Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा

संभल में गश्त करते अफसर और गलियों में पसरा हुआ सन्नाटा।

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में न्यायालय के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पथराव के बाद हुए बवाल में  गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। पुलिस ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की रिपोर्ट दर्ज की है। लगभग 400 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।  शहर में सुरक्षा बल की टुकड़ियां लगातार गश्त कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र में एहतियात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखा गया है और अफवाह से बचाव के लिए फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।

गौरतलब है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे करने गयी टीम को देखकर समुदाय विशेष के लोग उग्र हो गये थे।बवाल इतना बढ़ गया कि उपद्रवी और पुलिस आमने-सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी हुई। उपद्रव के दौरान अनेकों वाहनों को आग़ के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी। डीआईजी, डीएम और एसपी आदि अनेकों पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा एक डिप्टी कलेक्टर का पैर टूट गया।

उपद्रव में पांच नागरिकों मोहल्ला कोट तवेला निवासी नईम (35), फ़तेहउल्लाह सराय निवासी बिलाल (22), हयातनगर निवासी रोमन(40), तुतीपुर इला निवासी कैफ(19) एवं कोर्ट गर्वी निवासी अयान(19) की मौत हो गई। उपद्रव में मरे लोगों के परिजनों ने पुलिस की गोली से लोगों के मरने का आरोप लगाया है। वहीं मंडलायुक्त अनंजय कुमार सिंह ने कुछ लोगों की गोली लगने से मौत होने की पुष्टि तो की लेकिन साथ ही कहा कि गोली पुलिस ने नहीं चलाई है।

बवाल को देखते हुए संभल तहसील क्षेत्र की इंटरनेट सेवा रविवार को दोपहर से अगले चौबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई तथा सोमवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया। एक दिसंबर तक बिना अनुमति के संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आसपास के जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा आदि से भी पुलिस बल को बुलाकर संभल में तैनात किया गया है।

सोमवार को सुबह पुलिस बल ने संभल में फ्लैग मार्च किया और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हिंसा पभावित इलाकों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। जगह-जगह बेरीकेटिंग की गई है। फिलहाल सभल में तनावपूर्ण शांति है। हिंसा के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 400 से अधिक लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उपद्रव में शामिल लोगों पर एनएसए आदि की सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संभल में मुख्य बाजार बंद
संभल में हिंसा के बाद आज जिले की मुख्य बाजार बंद है। बाकी बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली हुई हैं। व्यापारी डरे हुए हैं। हिंसा वाले इलाके में सन्नाटा पसरा है। एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों से बैठक कर बाजार खोलने की अपील की है, लेकिन व्यापारी डर की वजह से दुकान नहीं खोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : चार मौतें, सड़कों पर आगजनी और पत्थरबाजी....तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजर

ताजा समाचार

नक्शा और पैमाइश नहीं, ड्रोन तय करेगा ग्राम पंचायतों का क्षेत्र, इन गांवों का होगा ड्रोन से सर्वे
रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप
वकील हत्याकांड: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, मृतक परिवार के लिए एक करोड़ की मांग