Bareilly: यहां बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल, रोजाना पहुंच रहे 50-60 मरीज
देवरनियां, अमृत विचार : नगर पंचायत के कस्बा मुंडिया जागीर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक सप्ताह से बिना डाॅक्टर के चल रहा है। यहां तैनात डाॅक्टर छुट्टी पर चली गई हैं, इसलिए मरीज बिना इलाज के लौट रहे है। यहां पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ. लुबना अराई तैनात हैं। इसके अलावा एक वार्ड ब्वाय और एक एलटी (लैब टेक्निशियन) की भी तैनाती है।
डाॅ. लुबना अराई एक सप्ताह पहले छह माह की मैटरनिटी लीव पर चली गई है, मगर व्यवस्था के तौर पर यहां किसी अन्य डाॅक्टर की तैनाती नहीं की गई है, जिस वजह से अस्पताल डाॅक्टर विहिन हो गया है। अस्पताल पर सिर्फ वार्ड ब्वाय हरी सिंह और एलटी शिवम हैं। एलटी कभी -कभार ही आते हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को वार्ड ब्वाय ही दवाई दे देता है, ज्यादातर बिना दिखाए ही लौट जाते हैं।
वार्ड ब्वाय ने बताया कि यहां रोज 50-60 मरीज आते हैं। उसने बताया कि रिछा सीएचसी इंचार्ज को उन्होंने व्यवस्था के बारे में कहा है। उन्होंने सीएमओ से बात करने को कहा है। करीब तीस हजार की आबादी वाली नगर पंचायत देवरनियां के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडिया जागीर में डाॅक्टर की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी का कहना है कि इस बारे में सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. शिवम गंगवार को वैकल्पिक तौर पर तैनात कर दिया गया है। शनिवार को उनकी बरेली ट्रेनिंग थी जिस वजह से वह नहीं रहे होगें। वहां मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी- डॉ. शुऐब खान, रिछा सीएचसी इंचार्ज।
यह भी पढ़ें- Bareilly: धोखाधड़ी में फंसी कई हस्तियां, पीलीभीत राइस मिलर समेत आठ लोगों पर FIR