छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, 40 लाख रुपये के थे इनामी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर की पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं एवं 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी एवं नक्सलियों के बीच शुक्रवार की सुबह नौ बजे दंतेशपुरम, भंडारपदर, कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा, भंडारपदर पहाड़ी में मुठभेड़ हुई।
घटनास्थल एवं आसपास की तलाशी में तीन महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। साथ ही एक एके-47, एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक नौ एमएम पिस्टल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि पीएजीए प्लाटून नंबर चार को बड़ा नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने इस युद्धनीति को अपना कर नक्सलियों को दी शिकस्त