सुल्तानपुरः RRC सेंटर को ग्रामीण ने किया क्षतिग्रस्त, लगाया ताला

सचिव की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

सुल्तानपुरः RRC सेंटर को ग्रामीण ने किया क्षतिग्रस्त, लगाया ताला

सुल्तानपुर, अमृत विचारः गांव में पंचायती राज से बने आर आर सी सेंटर को ग्रामीण ने क्षतिग्रस्त कर ताला लगा दिया। चाभी मांगने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतर आते हैं। प्रधान ने इसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी को दी। सचिव ने विभागीय अधिकारियो को अवगत कराते हुए एस डी एम को अवगत कराया। एस डी एम के आदेश व सचिव की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विकास खंड कूरेभार के ग्राम पंचायत डीहढग्गूपुर तैनात ग्राम विकास अधिकारी रवि शंकर गुप्ता ने गोसाईगंज थाने में तहरीर दी है। दी गई तहरीर में बताया कि ग्राम पंचायत में आर आर सी सेंटर बना हुआ है। जिसे गांव के ही गायत्री, राम तिलक, शिवानी व सिंपल द्वारा तोड़ फोड़ की गई। साथ ही आर आर सी सेंटर का ताला तोड़ अपना ताला लगा लिया। चाभी मांगने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमदा हो जाते है। सचिव ने बताया एसडीएम जयसिंहपुर के आदेश पर उक्त लोगो के खिलाफ सार्वजनिक संपति नुकसान, जबरदस्ती उपयोग करने व चाभी मांगने पर गाली गलौज देने के साथ मारपीट की धमकी देने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय। गोसाईगंज कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेः ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ असली संघर्ष अब शुरू हुआ है अब: अखिलेश यादव