रामपुर: एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में गरजी आरडीए की जेसीबी, मची खलबली 

रामपुर: एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में गरजी आरडीए की जेसीबी, मची खलबली 

रामपुर, अमृत विचार: अजीतपुर स्थित एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में 10 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रुप से हो रहे निर्माण पर आरडीए की जेसीबी गरजी। रामपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अन्य भूखंड स्वामियों में खलबली मची रही।

एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में राजेश पांडेय, राहत जान, सलामत जान, खुर्शीद अहमद द्वारा गाटा संख्या 1144,1157,1160,1164 की 10 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रुप से आवासीय, व्यवसायिक के लिए  बारात घर और आवास बनाने के लिए चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कुमार गौरव, अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। 

निर्माण कराई गई चारदीवारी को अपनी मौजूदगी में जेसीबी से ध्वस्त कराया। सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27,28 के अंतर्गत कारण बताओ, अनाधिकृत निर्माण कार्य रोकने को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की सुनवाई के लिए तिथि भी नियत की गई। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान सिविल लाइन पुलिस समेत कई अवर अभियंता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- रामपुर : किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपित पुजारी गिरफ्तार, डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज