मतदाता सूची में नहीं हैं नाम, तो 1 जनवरी तक का है समय

जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे सेंटीनियल इंटर कॉलेज और नगर निगम मुख्यालय, किया सत्यापन

मतदाता सूची में नहीं हैं नाम, तो 1 जनवरी तक का है समय

लखनऊ, अमृत विचार: घर-घर सर्वे में चिह्नित किए गए फर्स्ट टाइम वोटर्स का आवेदन बीएलओ तत्काल कराएं। एक जनवरी 2025 तक व्यस्क हो रहे युवा मतदाता भी आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सेंटीनियल इंटर कॉलेज और नगर निगम मुखयालय स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी को निरीक्षण के दौरान सेंटीनियल इंटर कालेज मतदान केंद्र और नगर निगम मतदान केंद्रा पर बीएलओ एवं सुपरवाइज उपस्थित मिले। बीएलओ ने बताया कि उनके मतदान केंद्र पर अभी तक फार्म 6 के 4 आवेदन प्राप्त हुए है। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ के पास मतदाता सूची, हाउस टू हाउस सर्वे रजिस्टर और पर्याप्त मात्रा में सभी फार्म मिले। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत नए वोटर और ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में आने से छूट गए है वे फार्म 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं और अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। उन्होंने कहा कि रविवार विशेष दिवस है और सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आवेदन कराएंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त अभियान में नाम जुड़वाने के साथ-साथ नाम विलोपन, संशोधन या स्थानांतरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है ताकि लोग सीधे बूथ पर आ कर आवेदन कर सकें।

यह भी पढ़ेः बोर्ड परीक्षा से पहले इंटर कॉलेजों में होंगी Online Exam, परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार होगा