Bareilly: फील्ड में न जाना अधिकारियों को पड़ा महंगा, वेतन रोका

Bareilly: फील्ड में न जाना अधिकारियों को पड़ा महंगा, वेतन रोका

बरेली, अमृत विचार: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए फील्ड में न जाने वाले सात अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने युवा और महिला मतदाताओं के कम फार्म देने वाले बीएलओ को भी पूरे दिन फील्ड में रहकर फार्मों की संख्या बढ़ाने को कहा।

विकास भवन सभागार में शनिवार को बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन गांवों की ज्यादा शिकायतें आईं, उनमें अधिकारी मौके पर निस्तारण करने गए कि नहीं। उन्होंने पांच अधिकारियों पीडी डीआरडीए, डीएसओ, कृषि, चिकित्सा और स्टाम्प रजिस्ट्रेशन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर पंचायत फरीदपुर और नगर पालिका बहेड़ी से बहुत अधिक शिकायतें आने पर दोनों अधिशासी अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवंबर की शिकायतों के संबंध में दिसंबर में जानकारी ली जाएगी। जहां चार या इससे अधिक शिकायतें हैं तो जनपद स्तरीय अधिकारी वहां स्वयं जाएं और इससे कम शिकायतें प्राप्त होने पर अधीनस्थ को भेजें और कारणों की जांच कर निवारण करें।

इन विभागों की सबसे ज्यादा शिकायतें
बैठक में जिलाधिकारी ने हेल्पलाइन और ऑफलाइन शिकायतों की समीक्षा में पाया गया कि प्रोबेशन, दिव्यांगजन, समाज कल्याण, उप निदेशक कृषि, जल निगम ग्रामीण की शिकायतें सर्वाधिक आ रही हैं। उन्होंने कहा कि तहसील आंवला और बहेड़ी में दोबारा असंतुष्ट फीडबैक आया तो कार्रवाई की जाएगी।

ब्लॉक स्तर पर फतेहगंज पश्चिमी, आलमपुर जाफराबाद, मीरगंज, भोजीपुरा, रामनगर, शेरगढ़ को सुधार करने के निर्देश दिये गये। बीडीओ मीरगंज ने बताया कि प्रमुख शिकायतें आवारा पशुओं की हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवशेष तीन न्याय पंचायतों में तीन माह के भीतर गोशालाएं तैयार की जाएं।

इन तहसीलों की अधिक शिकायतें आ रहीं
तहसील स्तर पर सर्वाधिक शिकायतें फरीदपुर, सदर और नवाबगंज में मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी प्रभारियों को चेतावनी दें कि किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की खतौनी भली प्रकार से स्कैन कर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी बनाने का एक लाख 41 हजार का लक्ष्य है। अगले माह तक 50 हजार फैमिली आईडी बनाएं। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें- Bareilly: 'पुराने गानों में जो सुकून, वो पॉप गानों में कहां', स्टार नाइट में बोले आर मान

ताजा समाचार

'मेरे पति ने नहीं किया सुसाइड'....CHC कर्मचारी ने गोमती पुल पर कार खड़ी कर लगाई छलांग, जाने आखिर क्या थी वजह
उन्नाव में ठंड के मौसम में रोडवेज की बसों में ठिठुर रहे लोग, नहीं ठीक की गईं बसों की जाम खिड़कियां, अफसर बने हुए अनजान
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी को रामायण मेला के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
बहराइच: हाइवे पर चार पहिया वाहन में लगी आग, पलिया से नेपाल जा रहा था परिवार
Farrukhabad: प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों में कोहराम
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, 40 लाख रुपये के थे इनामी