करहल: सपा को वोट देने से किया मना तो कर दी बेटी की हत्या, परिजनों ने सपा नेता पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

करहल: सपा को वोट देने से किया मना तो कर दी बेटी की हत्या, परिजनों ने सपा नेता पर लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में बुधवार को एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव को करहल-बरनाहल मार्ग पर फेंक दिया गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी राजनीतिक दल के समर्थक की भूमिका से इंकार किया है। 

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करहल कस्बा निवासी एक युवती को उसके घर से प्रशांत यादव नामक युवक अपने साथ ले गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार शाम प्रशांत यादव के कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती की चप्पलें भी पुलिस को उसके कार्यालय से मिलीं। प्रशांत यादव अखबार वितरण का काम करता है साथ ही खुद को पत्रकार भी बताता है। प्रशांत यादव का साथी मोहन कठेरिया भी गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस उपाधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के पिता के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। मामला किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। युवती के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर प्रशांत यादव अपने साथियों के साथ घर आया और युवती को अपने साथ ले गया। छानबीन करने पर भी युवती का शव नहीं मिला आज कंझरा गांव के पास पुलिस ने शव बरामद किया । युवती के शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं। 

इस बीच भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने आरोप लगाया है कि करहल में पार्टी विशेष के लोगों की गुंडागर्दी चरम पर है। गरीब दलित पिता जो कि ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उधर , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मृतक की मां के एक वीडियो के साथ एक्स पर लिखा है कि भाजपा को वोट देने की घोषणा करने से युवती की हत्या की गयी है। गौरतलब है कि मैनपुरी की करहल सीट पर आज विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोट भी पड़ रहे हैं।

भाजपा को वोट देने की बात पर मिली थी धमकी

मृतका के पिता का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कही जा रहे थे। इस दौरान एक नेता ने उनसे कहा कि वोट सपा को देना है। मगर उनकी बेटी ने फौरन बोल दिया कि वोट तो हमारा भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।   

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...

ताजा समाचार

रुद्रपुर: डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, पिछले 29 दिन से गांधी पार्क में अनशन में डटे हैं श्रमिक
Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव
बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात
हल्द्वानी: 22 नवंबर से मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा, ऊधमसिंह नगर जिले के लिए Yellow Alert
बदायूं: दरगाह आलिया कादरिया पर उर्स के दूसरे दिन भी उमड़ा जायरीन का सैलाब
गोंडा: खामियों पर कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका निलंबित, डीसी निर्माण को चेतावनी