Kundarki By-election 2024 : एक बजे तक हुआ 40.74 प्रतिशत मतदान, डीएम ने बूथों पर पहुंच कर देखी व्यवस्था

Kundarki By-election 2024 : एक बजे तक हुआ 40.74 प्रतिशत मतदान, डीएम ने बूथों पर पहुंच कर देखी व्यवस्था

कुंदरकी कस्बे में पैदल मार्च करते डीएम अनुज कुमार व एसएसपी सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद। आरोप प्रत्यारोप के बीच कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में बुधवार दोपहर 1 बजे तक 40.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 384673 मतदाताओं में से 1,56,716 मतदाताओं ने अब तक अपना वोट डाल दिया है। सामान्य प्रेक्षक भारती होलिकेरी, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बूथों पर पहुंच कर व्यवस्था देखी।

1

प्राथमिक विद्यालय डोमघर में सूना पड़ा बूथ।

वहीं सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने जिला व पुलिस प्रशासन पर सत्ता व भाजपा के दबाव में मतदाताओं को डराने धमकाने और मतदान प्रभावित करने का आरोप भी लगाया। कई बूथों पर दोपहर में ही सन्नाटा पसर गया। तो कई बूथों पर कतार में मतदाता खड़े रहे। कुंदरकी क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोकने से लोगों को अपने परिवार के सदस्यों व सामान के साथ पैदल जाना पड़ा। जिससे उन्हें परेशानी हुई।

ये भी पढे़ं : UP By-Election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा प्रत्याशी बोले-वह चुनाव हार रहे हैं और...

ताजा समाचार

रुद्रपुर: डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, पिछले 29 दिन से गांधी पार्क में अनशन में डटे हैं श्रमिक
Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव
बाराबंकी: ग्रामीणों को समझाने पहुंचे भाजपा विधायक, नहीं बनी बात
हल्द्वानी: 22 नवंबर से मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा, ऊधमसिंह नगर जिले के लिए Yellow Alert
बदायूं: दरगाह आलिया कादरिया पर उर्स के दूसरे दिन भी उमड़ा जायरीन का सैलाब
गोंडा: खामियों पर कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका निलंबित, डीसी निर्माण को चेतावनी