महाराष्ट्र में ईवीएम में खराबी, मतदान प्रक्रिया बाधित

महाराष्ट्र में ईवीएम में खराबी, मतदान प्रक्रिया बाधित

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दौरान कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हुई और मतदाताओं को लम्बी कतार में मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा।

अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बी आर हाई स्कूल में बूथ नंबर 169 में ईवीएम मशीन ने तकनीकी समस्या के कारण काम करना बंद कर दिया। मालेगांव आउटर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 292 पर ईवीएम ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे मतदाताओं को मतदान करने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जलगांव जिले के जामनेर में न्यू इंग्लिश स्कूल मतदान केंद्र पर ईवीएम चालू नहीं होने के कारण मतदान 15-20 मिनट देरी से हुआ। छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका के दादेगांव बुद्रुक में मतदान केंद्र संख्या 226 पर ईवीएम पिछले एक घंटे से काम नहीं कर रही है। प्रशासन संबंधित मशीन को बदलने के काम पर जुटा हुआ है।

एक अन्य मामले में कोल्हापुर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के विक्रम हाई स्कूल मतदान केंद्र पर ईवीएम बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में इंतजार करना पड़ रहा है। बुलढाणा-जलगांव जामोद निर्वाचन क्षेत्र के मानसगांव में वोटिंग मशीन में समस्या के कारण कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान, 4136 उम्मीदरों के भाग्य का होगा फैसला