बदायूं : लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताकर हल्द्वानी में यूट्यूबर से मांगी थी फिरौती, अब पुलिस खंगाल रही कुंडली

बदायूं : लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताकर हल्द्वानी में यूट्यूबर से मांगी थी फिरौती, अब पुलिस खंगाल रही कुंडली

ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव थानपुर निवासी युवक हल्द्वानी ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर दो करोड़ रुपये मांगने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसके परिचितों के बारे में जानकारी कर रही है। मंगलवार को पुलिस के गांव पहुंची। गांव में कोई नहीं रहता। पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और लौट गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवक का परिवार कई साल पहले गांव छोड़कर बाहर रहने लगा है।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव थानपुर निवासी युवक ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगी थी। हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने गांव थानपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मंगलवार की सुबह जनपद बदायूं में अरुण कुमार का नाम सुर्खियों में बना रहा। इधर जब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया तो फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा पुलिस बल के साथ गांव थानपुर पहुंचे। परिवार व आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने लगे। पुलिस को देखकर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि काफी वर्षों से अरुण के माता-पिता चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं। अरुण के पिता पूरन सिंह उर्फ कल्लू पर दो बीघा जमीन पुश्तैनी है। भरण पोषण के लिए बाहर मजदूरी करने गांव से चले गए। कई साल से गांव नहीं आए। उनका बड़ा बेटा अमित शादीशुदा है। अपने मां-बाप से अलग रहकर अन्य जगह मजदूरी करता है। उस दौरान अरुण की उम्र लगभग आठ साल थी। गांव में उनका पुश्तैनी घर खंडहर पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया वह दशहरा मेला देखने गांव थानपुर आया था लेकिन फिर नहीं आया। अब अखबारों के माध्यम से पता चला कि दो करोड़ रुपये मांगने पर पकड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना था अरुण सीधा साधा था। पता नहीं उसने क्यों रुपये मांगे। हो सकता है कि वह सोशल साइट्स देखकर यह सीख गय हो। पुलिस अरुण और उसके परिचितों की कुंडली खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : पत्नी के अवैध संबंध के शक में की थी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार