बहराइच: सड़क दुर्घटनाओं में प्रधानाचार्य समेत दो की मौत, एक घायल...मचा कोहराम
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे
बहराइच, अमृत विचार। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में एक प्रधानाचार्य समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मृतक महिला का बेटा घायल हुआ है। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली धौरहरा अंतर्गत लाखीपुर गांव निवासी राधेश्याम तिवारी (48) पुत्र बाबूराम तिवारी बहराइच के विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम गिरगिट्टी में संचालित सावित्री देवी जगदीश प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। वह सोमवार शाम को मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा सब्जी मंडी आए थे। पैदल चलते समय नानपारा लखीमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र ग्राम खासेपुर गांव निवासी राधा देवी पत्नी बालक राम अपने बेटे अमरेश बहादुर के साथ बाइक से रात में घर के लिए जा रही थी। लखनऊ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मारी। इसके बाद पीछे से दूसरे वाहन ने महिला को रौंद दिया। महिला की मौत हो गई। जबकि बेटा घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। उधर राम गांव थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच बाईपास मार्ग पर तमाचपुर सब्जी मंडी के पास पिकअप वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप वाहन नाले में गिर गया। ट्रक भी पीछे से लुढ़क गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, गंभीर हालत में सीएचसी रेफर