बहराइच: लेखपाल के खिलाफ दर्ज हुआ केस तो थाने में धरने पर बैठे राजस्व कर्मी, जानें पूरा मामला
वकील और लेखपाल के बीच विवाद में लेखपाल पर दर्ज हुआ है केस
मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। जिले मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र में तैनात के लेखपाल के विरुद्ध पुलिस ने वकील की तहरीर पर केस दर्ज किया है। लेखपाल पर केस दर्ज होने से नाराज अन्य लेखपाल मंगलवार को थाना परिसर में धरना देने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। मिहींपुरवा तहसील में अधिवक्ता व लेखपाल में हुए आपसी विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है। वकील संघ और लेखपाल संघ के बीच कहासुनी हो गई।
जिसको लेकर दोनों पक्ष मोतीपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिए। जिसमे पुलिस द्वारा अधिवक्ता पक्ष की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर दिया। इसको लेकर नाराज लेखपाल संघ मंगलवार को थाना मोतीपुर में धरना प्रदर्शन पर बैठ गये। बताया जाता है कि सोमवार को बैनामे में रिपोर्ट लगाने को लेकर लेखपाल बीरबल से एडवोकेट राजेश यादव ने मुलाक़ात करने को कहा।
जिस पर बीरबल लेखपाल द्वारा एक माह पूर्व रिपोर्ट लगा कर दाखिल करने की बात कही। जिससे नाराज अधिवक्ता नें लेखपाल को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दे दिया।जिससे लेखपाल ने धक्का दे दिया और अधिवक्ता राजेश यादव नीचे पड़ी ईंट के उपर गिर पड़े। जिससे सिर में चोट आ गयी। इस बात को लेकर दोनों पक्ष थाना मोतीपुर में आ गये।
लेखपाल संघ ने बताया कि उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा के अगले दिन बैठक कर मामले को निपटाने के निर्देश पर दोनों पक्ष वापस हो गये। लेकिन रात में ही पुलिस ने जबरिया एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए लेखपाल बीरबल पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिससे लेखपाल संघ जाति सूचक गाली और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में धरना प्रदर्शन पर बैठ गये है।
इस मामले में थानाध्यक्ष आर के पाण्डेय से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया कि अधिवक्ता व लेखपाल का मामला है। सुलझाने का किया जा रहा है। वहीं एक पक्षीय कार्यवाही के मामले में बताया की अधिवक्ता के सिर पर चोट लगने की वजह से सीनियर अधिकारीयों के सुपरवीजन में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले में अभिनेता सिद्दीकी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत