अयोध्या: घटिया निर्माण को लेकर जांच के दायरे में आया पीडीएफ का गोदाम
उप जिलाधिकारी को मानक के विपरीत मिला निर्माण, ग्रामीणों ने की थी शिकायत
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार : सोहावल विकास खंड की ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर में बनाया जा रहा पीडीएफ का गोदाम जांच के दायरे में आ गया है। घटिया निर्माण सामग्री से बनाए जा रहे इस गोदाम की शिकायत पर मंगलवार को उपजिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने मौके पर निरीक्षण किया तो ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही निकली। पूरी दीवाल घटिया ईंट और मानक के विपरीत सीमेंट से निर्मित पाई गई। निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने लोहे के कई जोड़ वाले मिले। जिसे देख सभी हैरान थे।
बताया जाता है कि निर्माण इकाई ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनों की जिम्मेदारी बनती है। जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है। जबकि पंचायत सचिव कुलदीप मिश्र की मानें तो 8 लाख के इस प्रोजेक्ट का निर्माण प्रधान द्वारा अपनी मनमानी से कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है। जिस पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने बताया कि मौके पर हो रहा निर्माण मानक के विपरीत मिला है। विकास विभाग को पूरी जांच के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: कार और बाइक में टक्कर के बाद किशोर पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौत