अमरोहा: डांट से नाराज होकर बेटे ने ही की थी बाप की हत्या

घटना में प्रयुक्त फावड़ मिला, बड़े भाई का दावा, उसने दीवार कूदकर अभिषेक को भागे देखा

अमरोहा: डांट से नाराज होकर बेटे ने ही की थी बाप की हत्या

बुरावली/ अमरोहा, अमृत विचार। चंदनपुर खादर में डांट से नाराज होकर बेटे ने ही अपने पिता (मिल कर्मी) की हत्या की थी। फावड़े से हत्या कर वह फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार पूछताछ की तो बेटे अभिषेक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

यह मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर खादर का है। रविवार रात 7 बजे चंदनपुर त्रिवेणी शुगर मिल में माली का काम करने वाले छोटे सिंह (50) की हत्या कर दी गई थी। कुछ समय बाद जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो चारपाई पर लहूलुहान हालत में छोटे सिंह का शव देखा था। परिजनों की सूचना के बाद से ही पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। इस बीच मिलकर्मी के बेटे ने अपने भाई अभिषेक उर्फ मिचुआ के खिलाफ रहरा पुलिस को तहरीर दी। इस पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि इसने अपने पिता पर चेहरे और गर्दन पर दो प्रहार किए 

माली के बड़े पुत्र अंकित ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था। दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश की तभी उसका छोटा भाई अभिषेक उर्फ मिचुआ दीवार कूद कर भाग गया। फिर चारपाई पर लेटे अपने पिता को देखा तो उनका शव चारपाई पर पड़ा था। प्रथम दृष्टि गोली लगने की सूचना गांव में फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ दीप कुमार पंत की मौजूदगी में घर के एक कमरे में रखा हुआ खून से सना फावड़ा मिल गया। अभिषेक ने इस तावड़े से ही हत्या की की। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने श्मशान घाट पौरारा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। रहरा थाना प्रभारी अलका चौधरी ने बताया आरोपी अभिषेक उर्फ मिचुआ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पिता की हत्या करने में नहीं कांपे हाथ, न दहला कलेजा
हसनपुर क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों के कत्ल की घटना होने से लोगों का कलेजा कांप उठा। लेकिन जिस पिता ने मेहनत मजदूरी कर बेटे को पाल कर बड़ा किया। उसी बेटे ने वृद्ध पिता की गर्दन पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। बेटे के हाथों पिता की हत्या की बात सुनकर लोग हैरान और परेशान हैं।


क्षेत्र में इससे पहले भी खूनी रिश्ते हुए शर्मसार

14 अप्रैल 2008 की रात परिवार की इकलौती बेटी शिक्षामित्र शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर पिता शौकत अली, मां हाशमी, भाई अनीश, राशिद, भाभी अंजुम, भांजी राबिया व 11 माह के भतीजे अर्श की हत्या कर दी थी। रिश्तों के कत्ल की यह बड़ी घटना देश और विदेश में सुर्खियों में रही थी।

19 नवंबर 2018 में गांव रामपुर भूड़ में जुए में रुपये हारने के बाद पत्नी के नाराजगी जताने पर पति पदम सिंह ने खेत में 35 वर्षीय पत्नी की गर्दन काट दी थी। बाद में वह खुद ही थाने पहुंच गया था।

गांव जयतौली में 2019 में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिक्षामित्र पति प्रेम कुमार की हत्या कर दी थी।

गांव जयतौली में जुलाई 2019 में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर समरपाल की हत्या कर दी। शव गन्ने के खेत में छिपा दिया था।

गांव जेबड़ा में 2 जून 2019 को 70 वर्षीय पिता राजाराम की धारदार हथियार से बेटे ने गला रेत कर हत्या की थी।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल में 10 अगस्त 2020 में पत्नी सुमन को कीकर के जंगल ले जाकर कुल्हाड़ी से गर्दन पर दो, सिर पर तीन प्रहार कर हत्या कर दी थी। बाद में पति दढ़ियाल पुलिस चौकी पहुंचा था।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: छात्रों से भरी बस पर फायरिंग करने के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ताजा समाचार

सुल्तानपुरः RRC सेंटर को ग्रामीण ने किया क्षतिग्रस्त, लगाया ताला
उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- 'सपा नेताओं के अत्याचार को नहीं भूली जनता...2027 में साफ हो जाएगी समाजवादी पार्टी'
बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी, नीचे गिरकर तीन लोगों की मौत
Kanpur: लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, परिजनों ने किया धन्यवाद
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और फायरिंग...उग्र भीड़ ने वाहनों में लगाई आग
Kanpur: पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं