कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : थम गया प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर घर करेंगे संपर्क

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को होगा मतदान, प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : थम गया प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर घर करेंगे संपर्क

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 436 मतदेय स्थलों पर कल डालेंगे वोट

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी व उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधकर उन्हें अपने पक्ष में करने में लगे हैं। 20 नवंबर को क्षेत्र के मतदाता 236 मतदान केंद्रों के 436 मतदेय स्थलों (बूथों) पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में सपा के मोहम्मद रिजवान, बसपा के रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद वारिश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश निवासी डोमघर, मोहम्मद उवैश निवासी अहमद नगर, मसरूर, रिजवान अली, रिजवान हुसैन, शौकीन शामिल हैं। यह सभी अपनी जीत पक्की करने के लिए दिन रात एक किए हैं।

इनकी जीत के लिए इनके दलों के दिग्गज व समर्थक जनसभा, बैठकों, नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में लगे थे। लेकिन, 20 नवंबर को मतदान के लिए सोमवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। इसके बाद जनसंपर्क कर रिश्तों व संबंधों की दुहाई देकर उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील करने में प्रत्याशी जुट गए। देर रात तक संपर्क किया जा रहा है।

वहीं मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्था बनवाने में लगे हैं। उन्होंने बूथों पर न्यूनतम निश्चित सुविधाओं को बनाए रखने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था रहेगी। पेयजल, प्रकाश का प्रबंध भी रहेगा। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। 23 नवंबर को मंडी समिति में मतगणना कराई जाएगी।

ये भी पढें : भाजपा मुस्लिम समाज को दे रही धोखा : शौकत अली