मुरादाबाद : रेल मंडल के 20 स्टेशनों की जल्द बदलेगी सूरत, हो रहा कायाकल्प

लंबी ट्रेनों के लिहाज से बढ़ेगी प्लेटफार्म की लंबाई और चौड़ाई

मुरादाबाद : रेल मंडल के 20 स्टेशनों की जल्द बदलेगी सूरत, हो रहा कायाकल्प

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेल मंडल के 20 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों की सूरत जल्द ही बदल जाएगी। इनका सिर्फ रंग-रूप ही नहीं बल्कि आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है। अपग्रेडेशन व मार्डनाइजेशन से इनकी अलग पहचान बनेगी। रेल प्रशासन ने अगले साल मार्च तक इनका कायाकल्प करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, हापुड़, कोटद्वार, नगीना, धामपुर समेत अन्य स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे की अमृत भारत योजना के अंतर्गत बेहतर रेल संचालन के साथ यात्रियों की सुविधाओं पर प्रबंधन का फोकस है। ट्रेन से लेकर स्टेशन तक बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड करने के साथ- साथ नई ट्रेनों के जोड़ने पर भी जोर है। इसी क्रम में स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। लंबी ट्रेनों के लिहाज से प्लेटफार्म की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। साथ ही उन्हें जरूरत के अनुसार ऊंचा बनाया किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर कोच गाइडेंस, ट्रेन इंफार्मेशन सिस्टम के अलावा यात्रियों के लिए जरूरी शेड, वेटिंग हॉल, आवाजाही को पुल, खानपान, टॉयलेट की सुविधाएं और बेहतर बनाए जाएंगी। जिसके तहत सभी कार्य तेजी से कराए जा रहे है।


निर्माण कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सोमवार को डीआरएम राजकुमार सिंह ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्निर्माण किए जा रहे रेल मंडल के बिजनौर, नजीबाबाद, मंडी धनौरा, नगीना, धामपुर व स्योहारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किए जा रहे विकास कार्यों को देखा और अधिकारियों को निर्माण कार्यों को जल्द करने के निर्देश दिए।डीआरएम राजकुमार सिंह ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी, रनिंग रूम व लॉबी का निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने रेलवे कालोनी के आवासों की स्थिति को परखा। मंडी धनौरा, चांदपुर सियाऊ, बिजनौर व नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी में रह रहे कर्मचारियों व उनके परिवारों ने डीआरएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे कालोनी की सड़कें, नालियां व पार्कों की नियमित साफ सफाई कराएं और रेलवे आवासों को भी ठीक कराएं। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ रवि विक्रम सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य सचिन कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता विद्युत ओपी अंशु कुमार वर्मा, मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता प्रथम तेजस्वी शर्मा शामिल रहे।

सबसे पहले संवरेगा बिजनौर रेलवे स्टेशन
 रेल मंडल के अंतर्गत बिजनौर रेलवे स्टेशन पहला ऐसा स्टेशन होगा जो अमृत भारत योजना के तहत तैयार हो जाएगा। लगभग 11 करोड़ की लागत से इसका कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन भवन का कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर का काम पूर्ण कर लिया गया। एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी माह तक बिजनौर स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद