बाराबंकी: केवल 25 आयुष्मान कार्ड बना देख फूट पड़ा मंत्री का गुस्सा
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसके लिये सीएचसी रामसनेहीघाट पर सोमवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन करने खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा पहुंचे।
उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मौजूद डिप्टी सीएमओ डा. डीके गुप्ता से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति जाननी चाही तो उन्हें पता चला कि अब तक मात्र 25 वृद्ध जनों के कार्ड बने हैं। इतना सुनते ही मंत्री सतीश शर्मा हैरान रह गये। वह इतनी खराब प्रगति जानकर गुस्से में आग बबूला हो गये। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो डाक्टर और दूसरे कर्मचारी एक दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में जुट गये। जिससे नाराज मंत्री ने डाक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। जिसमें उन्हें एक डॉक्टर अनुपस्थिति मिलीं।
उन्होंने काफी सख्त लहजे में कहा कि यह कैम्प वृद्ध जनों के अधिक से अधिक कार्ड बनाने के लिये लगाया गया था। योजना का प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा, जिसके कारण लोग नहीं आ रहे हैं। आखिर विभागीय स्टाफ क्या कर रहा है। इस पर डाक्टर व कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। जिस पर राज्यमंत्री ने उपस्थिति पंजिका मंगाकर चिकित्सकों की उपस्थिति देखी और सभी को तलब किया। इस दौरान डेंटल चिकित्सक श्वेता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचने में लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएमओ डा. डीके गुप्ता को निर्देश दिये कि सभी स्टाफ को लगाकर ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उसकी रिपोर्ट उन्हें भेजें।
उन्होंने सभी डॉक्टरो कर्मचारियों को बुलाकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। राज्यमंत्री शर्मा के कड़े रुख के चलते सीएचसी में हड़कंप मचा रहा। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में 2,46,706 परिवारों के लाभार्थियों के 9,62,175 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। अब तक आयुष्मान योजना के अंतर्गत बाराबंकी के 78,826 लाभार्थियों को 142 करोड़ से उपचार दिया जा चुका है। इस मौके पर जवाहरलाल वर्मा, रिंकू सिंह, विवेक तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, मधुकर तिवारी और डीडीसी अभिषेक वर्मा मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Barabanki News : 172 जोड़ों ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला तो एक का हुआ निकाह