अमेरिका चुनाव : आयोवा के नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे

अमेरिका चुनाव : आयोवा के नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अहम चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वेक्षण में दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुई हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को ‘‘फर्जी’’ और ‘‘भ्रामक’’ बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है।

उन्होंने अहम चुनावी क्षेत्र पेनसिल्वेनिया में एक रैली में कहा, ‘‘मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण जारी किया है कि मैं तीन अंक से पीछे हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि शनिवार को जारी किया गया सर्वेक्षण ‘‘फर्जी’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं।’’ ‘डेस मोइनेस रजिस्टर’ अखबार द्वारा किया गया सर्वेक्षण ऐसे समय में आया है जब ट्रंप और हैरिस दोनों ही पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले अपने समापन भाषण देने के लिए प्रमुख चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आयोवा में मतदान के परिणाम को ट्रंप के लिए निराशाजनक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे हैरिस की ओर झुकाव का संकेत मिलता है।

सितंबर में इसी समाचार संस्था द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से चार अंक आगे दिखाया गया था। जून में जब राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे, तब ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता से 18 अंकों से आगे थे। हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, महिलाओं और स्वतंत्र मतदाताओं के समर्थन के कारण डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस दौड़ में आगे दिख रही हैं।

अमेरिका भर में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं। ‘एनबीसी न्यूज’ के एक अलग सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला, जबकि ट्रंप को भी 49 प्रतिशत का समर्थन मिला।

ये भी पढ़ें- भारत, चीन ने सैनिकों को पीछे हटाने की दिशा में ‘कुछ प्रगति’ की : जयशंकर

ताजा समाचार

कानपुर के पनकी में प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, नुकसान का नहीं हो सका आकंलन
सुशासन दिवस: राजस्व विवाद से मुक्त हुए गोंडा के 101 गांव, डीएम ने की अधिकारियों की सराहना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू ट्रेनें, 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन
New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी
कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल