Unnao: नगर पालिका बनी अखाड़ा; चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों व सभासदों में जमकर हुई मारपीट, जानिए पूरा मामला

Unnao: नगर पालिका बनी अखाड़ा; चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों व सभासदों में जमकर हुई मारपीट, जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। नगर पालिका उन्नाव का कार्यालय सोमवार को विकासकार्यों पर हो रही चर्चा के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद अचानक अखाड़ा बन गया। देखते ही देखते कुछ सभासदों व चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसने कुछ ही देर में बड़े विवाद का रूप ले लिया। 

उन्नाव 3 (2)

करीब आधा दर्जन सभासद पालिका परिसर में धरने पर बैठ गए और चेयरमैन प्रतिनिधि पर आरोपों की झड़ी लगा दी। वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि, चेयरमैन व ईओ ने सभासदों पर अनैतिक दबाव बनाने, गालीगलौज करने और कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा तहरीर भी पुलिस को दी। वहीं, कुछ सभासद साथी सभासदों पर आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। 

उन्नाव 2 (5)

बता दें कि नगर पालिका परिषद उन्नाव क्षेत्र में 32 वार्ड हैं। जिसमें वार्ड-18 के सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, वार्ड-8 के सभासद रवि कुमार, वार्ड-13 के सभासद ओमेंद्र लोधी पंकज, वार्ड-5 के राजेंद्र भारतीय व वार्ड-11 के सभासद प्रतिनिधि सर्वेश गुप्ता समस्याओं को लेकर ईओ संजय गौतम के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिंदुवार अपनी समस्याएं बतानी शुरू की। जिसमें रास्तों पर बने क्रॉस व स्ट्रीट लाइट के अलावा विकास संबंधी अन्य शिकायतों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। 

ईओ ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया तो वे तत्काल समस्या निस्तारण की बात पर अड़ गए। ईओ ने पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि को फोन कर मौके पर बुलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू पालिका स्थित ईओ के कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने सभासदों की समस्याएं सुननी शुरू कीं। इस बीच तेज आवाज में बातें होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने नाराजगी जताते हुए सभी से शांति से बात करने को कहा। 

तभी मौजूद सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और उनके वार्डों में विकास कार्य न किये जाने पर भी सवाल खड़े किए। इससे नाराज चेयरमैन प्रतिनिधि ने अधिक विरोध करने पर उन लोगों के वार्डों में काम न कराने की बात कह दी तो एक सभासद प्रतिनिधि ने गाली-गलौज शुरू कर दी। 

इस पर मामला तूल पकड़ गया और आवाज कक्ष के बाहर पहुचीं तो अध्यक्ष प्रतिनिधि के वाहन चालक व उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए और गाली देने पर विरोध जताया। आरोप है कि इस दौरान सभासदों ने चेयरमैन को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके प्रतिनिधि पर कुर्सी फेंक दी। इस पर वहां हाथापाई शुरू हो गई। मामला बढ़ता ईओ संजय गौतम ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे तक चले बवाल के बाद मामला शांत हुआ और चेयरमैन प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ वहां से चले गए। 

इसके बाद नाराज सभासद बाहरी लोगों द्वारा की गई मारपीट व अभद्रतापूर्ण व्यवहार के विरोध में धरने पर बैठ गए। इसके बाद फिर मामले ने तूल पकड़ा और मौजूद लोगों व सभासदों में फिर से  मारपीट हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व एलआईयू मौके पर फिर पहुंची और विवाद की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने सभासदों को आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। 

खास बात यह रही कि विवाद के बाद दो दर्जन सभासदों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक सामूहिक शिकायतीपत्र सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज़ को सौंपा। जिसमें कहा गया कि सोमवार वे सभी नगर पालिका में मौजूद थे। शोर सुनकर वे ईओ के कक्ष में पहुंचे। जहां पांच सभासद किसी बात को लेकर नाजायज़ दबाव बनाते हुए शोर मचा रहे थे। चेयरमैन प्रतिनिधि के मौके पर पहुंचने पर उन लोगों ने उन्हें गालियां दीं और उन पर कुर्सी उठाकर फेंक दी और जान से मारने की धमकी भी दी। 

सभासदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि पर लगाए गंभीर आरोप 

छह सभासदों व उनके प्रतिनिधियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि, उनके समर्थकों व कुछ ठेकेदारों पर उनके वार्डों में विकास को लेकर बात करने के दौरान अभद्रता व मारपीट के साथ गालीगलौज करने के आरोप लगाए हैं।

चेयरमैन ने सभासदों व उनके प्रतिनिधियों पर बोला हमला 

चेयरमैन श्वेता मिश्रा ने छह सभासदों व उनके प्रतिनिधियों पर पालिका में अनैतिक कार्य कराने का दबाव बनाने और इससे मना करने पर उनके प्रतिनिधि से गालीगलौज करने, उन पर कुर्सी फेंकने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

ईओ ने एक सभासद के प्रतिनिधि के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर 

ईओ नगर पालिका संजय गौतम ने उनके कार्यालय में सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार पर अभद्रता करने, वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने व कार्य बाधित करने का आरोप लगा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एनजीटी की टीम ने गोलाघाट में गंगा के पानी के नमूने भरे, शहर में आवासीय व औद्योगिक सीवर के प्रबंधन के तरीकों को परखा