Kannauj: ऑटो पर 15 सवारियां बैठा कर ले जा रहा था चालक, देखकर यातायात पुलिस के भी उड़े होश, काटा इतने हजार का चालान...
On
कन्नौज, अमृत विचार। दो यात्रियों की परमीशन होने के बाद भी ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। रविवार को यातायात प्रभारी ने जीटी रोड व तिर्वा रोड पर चेकिंग की तो वह दंग रह गये। चालक समेत यात्रियों की गिनती की तो 16 लोग सवार मिले। इस पर उन्होंने ऑटो पर सात हजार रुपये का चालान काट दिया।
रविवार को यातायात प्रभारी आफाक खां जीटी रोड पपर जा रहे थे। इस दौरान एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने अपनी कार को साइड में लगा कर ऑटो की चेकिंग की तो चालक की सीट पर चार यात्री बैठे मिले। इससे चालक का हाथ भी स्टेरिंग को नहीं गुमा पा रहा था। ऑटो रोकते ही चालक तत्काल नूजचे उतरा और यातायात फ्रभारी के सामने हाथ जोड़ कर खड़ा हो गया।
यातायात प्रभारी ने उसे हाथ जोड़ने से मना किया। इस के बाद चालक को दोवारा ऑटो की स्टेरिंग पर बैठने को कहा। जब चालक और पहले की तरह बैठी सभी यात्री बैठ गये तो पाया कि चालक को ऑटो चलाने में दिक्कत हो रही है। इस पर पहले तो उन्होंने चालक को समझाया और इस के बाद सभी यात्रियों को ऑटो से उतार कर गिनती की तो चालक समेत 16 लोग सवार निकले।
उन्होंने यात्रियों से भी कहा कि वह एक ऑटो में अधिक संख्या में बैठ कर खुद दुर्घटना को बुला रहे हैं। ऑटो में जो चालक उसे चला रहा है वह खुद पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। अचानक किसी वाहन के आ जाने पर वह ऑटो को नियंत्रित भी नहीं कर सकता है। सभी यात्रियों को समझाने के बाद उन्होंने ऑटो पर सात हजार रुपये का जुर्माना लगा कर चालान काट दिया। चालक को चेतावनी दी कि वह दोवारा मिला तो इससे भी अधिक का चालान काटा जायेगा।