नैनीताल: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक, हायर सेंटर रेफर
नैनीताल, अमृत विचार। शहर के समीपवर्ती भूमियाधार क्षेत्र में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक के स्वजन घर पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से युवक के झुलसने की बात कह रहे हैं। हालांकि कमर से ऊपर बुरी तरह झुलस जाने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भूमियाधार निवासी मनोज कुमार सोमवार को रोजाना की तरह काम पर निकल गए। घर पर उनका 23 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुमार और उसकी पत्नी थी। इस दौरान पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनका बेटा प्रियांशु बुरी तरह झुलस गया है।
आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर पीड़ित को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। करीब दो घंटे तक उपचार देने के बाद प्रियांशु को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। इधर मामले में परिजनों का कहना है कि प्रियांशु घर पर काम में लगा हुआ था। कमरे के भीतर शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिस्तर में आग लग गई थी।
जिसे बुझाने के दौरान वह झुलस गया। मगर युवक के झुलसने का कारण संदिग्ध मालूम पड़ रहा है। मामले के पीछे पारिवारिक विवाद के बाद युवक द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने के तथ्य सामने आ रहे है। हालांकि मामले में अब तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: उस्मान गोलीकांड का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार