Prayagraj News : पटरी दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय कर घेराव कर की नारेबाजी

Prayagraj News : पटरी दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय कर घेराव कर की नारेबाजी

प्रयागराज, अमृत विचार : पटरी पर दुकान लगाकर अपना परिवार पालने वाले पटरी दुकानदारों ने दुकानों को हटाए जाने के विरोध में सोमवार को भारी भीड़ के साथ नगर निगम कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की। 

महाकुंभ के निर्माण कार्यों को लेकर शहर में चौतरफा तोड़ फोड़ किये जाने के साथ पटरी पर लगी दुकानों को हटाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसकी वजह से सड़को के दोनों तरफ पटरी पर लगने वाली दुकानों को नगर निगम लगातार हटाने का प्रयास कर रही है। नगर निगम अतिक्रमण अभियान के नाम पर कई इलाकों में पटरी पर लगने वाली दुकानों को हटवा दिया गया है। जिसके कारण दुकानदारों की रोजी रोटी बंद हो गयी है।

उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। जिसके विरोध में सोमवार को पटरी दुकानदारो ने निगम का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। दुकानदारों का कहना है कि केंद्र सरकार पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए पचास हजार का लोन देकर दुकान लगाने के लिए मदद करती है और नगर निगम गरीबों के पेट पर लात मारने का कर रहा है।

यह भी पढ़ें-Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने लगा 53 हजार का अर्थदंड