Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...

कानपुर, अमृत विचार। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी 30 किलोमीटर दूर तक परीक्षा देने जा सकते हैं। बोर्ड की जारी केंद्रों की लिस्ट में परीक्षार्थियों के सेंटर 30 किलोमीटर दूर तक पड़े हैं। सेंटर की दूरी ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को परेशान कर दिया है। जिले के 113 स्कूलों की ओर से  इस पर आपित्त जताई गई है। प्रधानाचार्यों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से दूरी में संशोधन किए जाने के लिए कहा है। 

बीएनएसडी इंटर कॉलेज का सेंटर इस बार गुरुकुल इंटर कॉलेज कुरिया पड़ा है। इसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। इसी तरह एडी पब्लिक स्कूल सपई का सेंटर डीएमयू इंटर कॉलेज गोविंद नगर पड़ा है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिक्षा विभाग को जानकारी दी है कि इससे बच्चों को लगभग 30 किलोमीटर दूरी तय कर परीक्षा देने जाना होगा। 

यूपी बोर्ड की ओर से मानक के तहत बालकों के हाईस्कूल का सेंटर 12 व इंटर का 15 किलोमीटर तक तय किया है। बालिकाओं का सेंटर 7 किलोमीटर दूरी से अधिक न भेजे जाने का आदेश है। इसके बावजूद प्रधानाचार्यों ने 15 से 30 किलोमीटर तक सेंटर बनाए जाने की शिकायत की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य व प्रबंधकों की ओर से की गई शिकायतों को संज्ञान में लिया गया है। सभी शिकायतों पर विचार किया जाएगा। 

क्षमता से अधिक परीक्षार्थी

जिले के 10 परीक्षा केंद्र ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने यहां पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी आवंटित किए जाने की आपत्ति दी है। इनमें ज्यादातर स्कूल में फर्नीचर न होने व भवन छोटा होने की शिकायत की है। माना जा रहा है कि जिले में कई और केंद्रों में इन केंद्रों के बढ़े परीक्षार्थियों को आवंटित किया जा सकता है। 

162 आपत्तियां सामने आईं

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की लिस्ट सामने आने के बाद जिले के 162 इंटर कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अपने यहां की समस्याओं पर शिक्षा विभाग को आपत्तियों के माध्यम से बताया है। आपत्तियों पर अब जिलास्तरीय कमेटी तय करेगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी की कोशिशें तेज, मुस्लिम बहुल 96 बूथ गठित, बूथस्तरीय बैठकें शुरू