Lucknow News : किशोरी की गला घोंट हत्या कर इंदिरानहर किनारे फेंका शव, रात से थी लापता
अमृत विचार, लखनऊ : गोसाईंगज थाना अंतर्गत भटवारा गांव में सोमवार सुबह रूमी (16) का शव इंदिरानहर किनारे पड़ा मिला। गांव के बाहर किशोरी का शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी के गले पर कसाव के निशान भी पाए गए हैं। इस आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर शव को इंदिरानहर किनारे फेंका गया है। फिलहाल, पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण (DCP South) केशव कुमार के मुताबिक, मृतका की शिनाख्त भटवारा गांव निवासी रूमी के रूप में की गई है। रूमी के पिता शनीफ मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने के साथ ही मजदूरी करते हैं। पिता शनीफ ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी नूरजहां के अलावा चार बच्चे हैं। रविवार रात बेटी रूमी परिजनों को बगैर बताये घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। अगली सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर इंदिरानहर किनारे रुमी का शव मिलने की जानकारी दी। ग्रामीणों की बात सुनकर परिवार में हाहाकार मच गया। बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बेटी को मृत अवस्था में पाया। मां नूरजहां ने बताया कि बेटी के गले पर कसाव के निशान भी पड़े थे, जिन्हें देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किशोरी का गला घोंटकर हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण(ADCP South) राजेश यादव ने बताया कि घटनास्थल के पास संघर्ष के निशान भी पाए गए है। जिन्हें देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि किशोरी ने अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से काफी संघर्ष किया था। वहीं, मौके पर मौजूद डॉग स्वाक्वड और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्यों को एकत्र कर उन्हें लैब में भिजवा दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त का कहना है कि हत्यारों की तलाश में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी है। इसके अलावा संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। कातिलों की तलाश में आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। जबकि, पुलिस उपायुक्त (DCP) का कहना है कि प्रथम दृष्टया में साजिश के तहत किशोरी की हत्या की गई है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों के बयानों के मद्देनजर रूमी हत्याकांड की कई कड़ियां जोड़ी जा रही है। फिलहाल, कातिलों की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।
प्रभारी निरीक्षक (Inspector Gosainganj) बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि मृतका के परिजन कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। पिता शनीफ की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस पुरानी रंजिश, जमीनी विवाद या फिर मृतका के प्रेम-प्रसंग का भी कयास लगा रही है।
यह भी पढ़ें- बाजार में जाम का क्या कामः बाजार के लिए नासूर बन चुके ई-रिक्शा पर कार्रवाई कब, कराह रहा अमीनाबार बाजार