IND vs AUS : सुनील गावस्कर को यकीन- विराट कोहली आगामी श्रृंखला में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे

IND vs AUS : सुनील गावस्कर को यकीन- विराट कोहली आगामी श्रृंखला में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरों पर पर्थ और एडीलेड में बेहतरीन पारियां खेलने वाले चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे।

गावस्कर ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला से पहले स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट रन नहीं बना सका था लिहाजा वह रनों का भूखा होगा। उन्होंने कहा, पिछली बार एडीलेड टेस्ट में जब दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी, जहां तक मुझे याद है कोहली ने रन आउट होने से पहले पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाये थे।

उन्होंने कहा, इसके अलावा एडीलेड में तो उसने हमेशा रन बनाये हैं। पर्थ में 2018 . 19 में उसने बेहतरीन टेस्ट शतक जड़ा था। उसके सबसे शानदार टेस्ट शतकों में से एक। इन पारियों से उसमें अतिरिक्त आत्मविश्वास होगा।शुरूआत में किस्मत का साथ चाहिये और अगर उसे अच्छी शुरूआत मिल गई तो वह बड़ी पारियां खेलेगा।

वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट को आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें डालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि विराट को पता होगा कि उसके खिलाफ क्या रणनीति हो सकती है। उसे आफ स्टम्प से बाहर गेंदें डाली जायेंगी जिन्हें आजकल वह छोड़ देता है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज उसके शरीर पर भी गेंद फेंकने की रणनीति अपना सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को इस रणनीति का फायदा मिला है।

ये भी पढे़ं : China Masters : सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में करेंगे वापसी