Unnao News: चंदन घाट पर पूजन सामग्री और गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बेखबर
उन्नाव, अमृत विचार। दीवाली के बाद जाजमऊ स्थित चंदन घाट और आसपास के क्षेत्रों में गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों का ढेर लगा हुआ है। पूजन सामग्री सहित इन मूर्तियों को लोग गंगा में विसर्जित करने की बजाय घाटों और आसपास के क्षेत्रों में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
चंदन घाट पर विशेष रूप से गंगा तट, पीपल और बरगद के पेड़ों के नीचे मूर्तियों और पूजन सामग्रियों का अंबार लगा हुआ है। इस दृश्य को देखकर आने-जाने वाले श्रद्धालु निराश हैं और कहते हैं कि इस तरह पूजा के बाद भगवान की मूर्तियों को फेंकना न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि यह गंगा के पवित्र जल और उसकी महिमा को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
इसी तरह मिश्रा कॉलोनी, ऋषि आश्रम, नवीन पुल, नमामि गंगे घाट, पार्क और आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। हालांकि, नगर पालिका ने नगर के घाटों पर मूर्तियों को गंगा में विसर्जित करने की व्यवस्था की थी, फिर भी कई स्थानों पर मूर्तियों और पूजन सामग्रियों के ढेर लगे हुए हैं। वहीं कुछ सामाजिक संस्थाओं ने नवीन पुल के दोनों ओर रखी मूर्तियों को भू विसर्जित जरूर कराया लेकिन इसके बावजूद लोग घरों से निकलने वाली मूर्तियों को कूड़े के ढेर में फेंक रहे हैं।