बाजार में जाम का क्या कामः नासूर बन चुके ई-रिक्शा पर कार्रवाई कब, कराह रहा अमीनाबार बाजार
मार्ग के दोनों ओर पुलिस चौकी, फिर भी एकल दिशा मार्ग पर टकरा रहा ट्रैफिक
लखनऊ, अमृत विचार: यूं तो अमीनाबाद और नजीराबाद क्षेत्र सामान्य दिनों में भी जाम और यातायात अव्यवस्था से जूझता रहता है। मगर इन दिनों चल रही सहालग के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ कुछ ज्यादा है। ऐसे में अगर आप नजीराबाद क्षेत्र में खरीदारी करने आ रहे हैं तो बदइंतजामी झेलने के लिए तैयार रहें और अपने चार पहिया वाहनों की कौन कहे दोपहिया की पार्किंग व्यवस्था भी खुद करके आएं। क्योंकि नगर निगम और पुलिस का तमाशबीन बनी मिलेगी। सड़क पर सज रहे बाजार के कारण लोगों का राह चलना दुश्वार है। यही नहीं पूरा बाजार ई-रिक्शा की अराजकता से कराह रहा है। अमृत विचार की टीम आज नजीराबाद क्षेत्र (रानीलक्ष्मीबाई वार्ड जोन 1) में पहुंचे और स्थानीय निवासियों के साथ ही व्यापारियों की समस्याएं जानी।
कहने को एकल दिशा मार्ग, हर ओर से ट्रैफिक चलता मिलेगा
नजीराबाग क्षेत्र एकल दिशा मार्ग है। मार्ग की दोनों ओर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद धड़ल्ले से चार पहिया वाहन और खासतौर पर ई-रिक्शा तक खुलेआम पुलिस के सामने से ही चलते हैं। दोनों ओर से आवागमन होता है। पुलिस पिकेट भी मिलेगी और दोनों छोर पर चौकी भी। लेकिन दोनों ओर का यातायात टकराता हुआ गुजरता रहता है। सड़क पर बाजार लगता है और दुकानें सजती हैं। आधी सड़क दुकानदार घेरे रहते हैं।
सीवर के कारण चोटिल होते लोग, पलटते वाहन
दुकान के आगे सीवर का मेनहोल बेतरतीब तरीके से बनाया गया है। कई बार दोपहिया वाहन सवार और ई रिक्शा मेनहोल के कारण पलट चुके हैं। जिससे लोग चोटिल हुए हैं। साथ ही नाज सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। खोदाई करके वहां बेरीकेडिंग लगा दी गई है। हवा चलने पर धूल उड़ती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। व्यापारी कई बार अपनी परेशानी कैसरबाग थाने में और नगर निगम में जाकर बता चुके हैं मगर आज तक कोई हल नहीं निकला है।
शनिवार-रविवार मरम्मत के नाम पर घंटों होती है बिजली कटौती
नजीराबाद क्षेत्र में अक्सर शनिवार और रविवार को सुबह बिजली काट दी जाती है। विभाग की ओर से बता दिया जाता है कि तार बदले जा रहे हैं। इस कारण बिजली काटी गई है। व्यापारियों ने बताया कि तीन से चार घंटे तक बिजली न आने कारण परेशानी होती है। जाम और अराजक यातायात के कारण पहले ही ग्राहक आने से बचते हैं और जो ग्राहक गर्मी में आते हैं वे बिजली कटौती देखकर वापस लौट जाते हैं।
ई-रिक्शा का इंतजाम अब जरूरी
-नजीराबाद बाजार 200 वर्ष पुराना है। यह बाजार आज अपनी बदहाली बयां कर रहा है। यहां अक्सर जाम लगा रहता है जिसकी वजह से ग्राहक दुकानों तक आ नहीं पाते है। व्यापार चौपट है। अराजक ई-रिक्शा पर कार्रवाई नहीं की जाती है। सवारी भरने के लिए कहीं भी वाहन को रोक देते है जिसकी वजह से भीषण जाम लग जाता है। कैसरबाग से अमीनाबाद आने के लिए एकल दिशा मार्ग प्रस्तावित है लेकिन ई रिक्शा और चार पहिया वाहन अमीनाबाद से कैसरबाग की ओर जाते है जिससे आवागमन बाधित होता है। कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
– सुरेश छबलानी, अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
क्या बोले लोग
-नजीराबाद बाजार शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है। यहां पर ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी न होने के कारण यातायात प्रभावित होता है। फिर भी ठोस पहल नहीं।
–साबिर हुसैन, महामंत्री नजीराबाद व्यापार मंडल
-दुकान के सामने सीवर ऊपर उठकर बना हुआ है। इसके कारण आये दिन दोपहिया वाहन चलाने वाले चोटिल होते हैं। अभी हाल ही में एक ई-रिक्शा पलट गया था जिससे कई लोग गिर गये थे।
–गुलशन
-इस बाजार में एक भी शौचालय नहीं है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है। बाजार में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को बहुत परेशानी होती हैं।
–जय दासवानी
-जाम का प्रमुख कारण पार्किंग है। अमीनाबाद झंडेवाला पार्क पर पार्किंग है लेकिन वहां कोई गाड़ी खड़ा नहीं करना चाहता है। या तो पार्किंग स्थल बदले या फिर वाहन वहीं पार्क कराए जाएं।
–मो. अरशी
-ई-रिक्शा वालों ने कारोबार और आमजन का सड़क पर चलना मुहाल कर दिया है। जाम की समस्या यहां के लिए आम बात हो गई है। बची कसर सड़क का अतिक्रमण पूरी कर रहा है। अवैध कब्जे ने सड़क को लील लिया है।
–शील अग्रवाल
-बिजली की आवाजाही से यहां का व्यापारी परेशान है। कब बिजली आएगी और कब जाएगी पता नहीं रहता है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ के बीच बिजली गुल हो जाती है। कई बार विकल्प तक काम नहीं आते हैं।
–एजाजुल हई
-शिमला टेलर के सामने उठे हुए सीवर से नागरिकों को बहुत परेशानी होती है। रोजाना लोग इसमें फंसकर चोटिल होते रहते हैं। नगर निगम को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं।
–साहिल
-आये दिन सीवर कार्य के लिए सड़क को खोद दिया जाता है और फिर उसको बनाया नहीं जाता है जिसकी वजह से लोगों का इस कारोबारी इलाके में चलना मुश्किल है। पैदल खरीदारी कर सामान को ढोना पड़ता है।
–मो. फरदी
बोले व्यापारी नेता
-वर्षों पुराना बाजार होने के बावजूद आज भी यह बाजार अपनी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। पहले ग्राहकों की पहली पसंद अमीनाबाद-नजीराबाद हुआ करती थी लेकिन आज ग्राहक आने से कतराते हैं।
–रविन्द्र सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
-नजीराबाद क्षेत्र में आधी सड़क तक दुकान लगती है। खास बात यह है कि पुलिस चौकी होने के बाद भी सड़क पर लोग दुकान लगाते हैं और सिपाही तमाशबीन बने रहते हैं। दिनभर में कई बार जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं।
–अनुज गौतम, महामंत्री
-पार्किंग न होने के कारण वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं। जिसके कारण जाम लगता है। साथ ही ई-रिक्शा नासूर बन चुके हैं। इसे लेकर अब गंभीर होना पड़ेगा। बात न बनी तो मजबूरी में अब व्यापारी सड़क पर उतरेंगे।
–आकाश गौतम, महामंत्री
-एकल दिशा मार्ग होने के बावजूद धड़ल्ले से दोनों ओर से चार पहिया वाहन गुजरते हैं, जोकि जाम का कारण बनते है। हाल यह है कि पुलिस चौकी पर ही दुकान लगती है और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं।
–मो. समीर कमाल, नजीराबाद व्यापार मंडल
यह भी पढे़ः Sunday को लो वोल्टेज ने किया परेशान, Monday को गुल रही बिजली