प्रयागराज: सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का निधन, लोकसभा चुनाव में PM मोदी के थे प्रस्तावक

प्रयागराज: सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का निधन, लोकसभा चुनाव में PM मोदी के थे प्रस्तावक

प्रयागराज, अमृत विचार। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरिधर मालवीय का सोमवार को निधन हो गया है। वह बीते कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। 

जस्टिस गिरिधर मालवीय हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और गंगा सफाई अभियान में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे थे। निधन के बाद पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए प्रयागराज के जॉर्ज टाउन इलाके में स्थित उनके आवास पर रखा गया है। 

गिरिधर मालवीय को साल 1988 में 14 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। सेवानिवृत्ति के बाद साल 2018 में, उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलाधिपति चुना गया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह, नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने थे। बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें: नोएडा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, मिला लाखों का सामान