Fencing Competition: जूनियर बालिका वर्ग में छाई लखनऊ की बेटियां, बनी चैंपियन

लखनऊ की अर्चिता सिंह, मथुरा के करन चौधरी और सोनिया ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

Fencing Competition: जूनियर बालिका वर्ग में छाई लखनऊ की बेटियां, बनी चैंपियन

लखनऊ, अमृत विचार: मथुरा ने उत्तर प्रदेश राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में जूनियर बालक व सीनियर महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। जूनियर बालिका वर्ग में लखनऊ की टीम विजेता बनी जबकि जौनपुर को दूसरा स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में और सीनियर पुरुष वर्ग में गोरखपुर विजेता बना।

उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ की देखरेख में आशियाना स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में सचिव यूजिन पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें लखनऊ की अर्चिता सिंह के साथ मथुरा के करन चौधरी और सोनिया ने दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की। प्रतियोगिता की स्पर्धाओं में सीनियर महिला फॉयल में लखनऊ की अर्चिता सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मथुरा की प्रियंका पाण्डेय ने रजत और बाराबंकी की शिखा सिंह व जूली देवी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

सीनियर महिला ईपी में जौनपुर की स्नेहा ने स्वर्ण, प्रतापगढ़ की कीर्ति गुप्ता ने रजत एवं कानपुर की गीतिका राणा और ए.इकराम ने कांस्य पदक जीता। सीनियर महिला सैबर में मथुरा की सोनिया बैंसला ने स्वर्ण, कानपुर की खुशी शुक्ला ने रजत एवं प्रतापगढ़ की राधिका पाल व बबिता पटेल ने कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक त्रिदीप नारायण पांडेय, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय और मॉडर्न अकादमी लखनऊ के निदेशक सुनील तली ने खिलाड़ियों को पदक वितरित किए।

इस अवसर पर मॉडर्न अकादमी गाजियाबाद के निदेशक गौरव बुद्धि राजा, रोमी पाल सिंह मोहम्मद अलीम, गणेश राजभर, अरविंद शेर वालिया, और अभिषेक कुमार वर्मा, आशिया खातून जिला सचिव तलवारबाजी संघ, लखनऊ मौजूद रही। इससे पूर्व उद्घाटन शुभारंभ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा, अविनाश कृष्ण सिंह महानिदेशक तकनीकी शिक्षा उत्तर प्रदेश, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक कमर्शियल योगेश कुमार सिंह एवं राकेश पाल निजी सचिव हाईकोर्ट महाधिवक्ता ने किया था।

यह भी पढ़ेः शहर में लगा महिला खिलाड़ियों का जमावड़ा, आज से शुरू राज्य स्तरीय महिला हॉकी और राज्य स्तरीय महिला टेनिस प्रतियोगिता

ताजा समाचार

अयोध्या: नौ में से आठ शिकायतों का किया तत्काल निस्तारण, UP महिला आयोग की सदस्य ने समस्याएं सुनीं
Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...
IND vs AUS : नाथन लियोन बोले- अश्विन बेहद चतुर गेंदबाज, उसने काफी कुछ सिखाया 
जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद
बरेली: बुलडोजर चला तो छिना आशियाना...कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जा बताकर ढहा दिए दो दर्जन मकान
Bihar News: SP की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार...मामला जान उड़ जाएंगे होश