Railway Alert : गोरखपुर में होगा काम...दो दिन अवध असम समेत इन ट्रेनों की बिगड़ेगी चाल

लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन रहेगी निरस्त

Railway Alert : गोरखपुर में होगा काम...दो दिन अवध असम समेत इन ट्रेनों की बिगड़ेगी चाल

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-भटनी खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 18 और 19 नवंबर को ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को निरस्त और कई को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयनगर से 18 नवंबर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर बदले हुए मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी और ट्रेन का ठहराव मैरवा, भाटपार रानी, भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

डिब्रुगढ़ से चलने वाली 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस अवध असम सीवान-देवरिया सदर की जगह परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा। लालगढ़ से चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी। इसका ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा। सहरसा से चलने वाली 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।

वहीं पूर्णिया कोर्ट से 19 नवंबर को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी और इसका ठहराव मैरवा, भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
यह ट्रेन रहेगी रद

लालकुआं से 18 नवंबर को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। यह ट्रेन लालकुआं से दोपहर 3 बजे चलकर शाम 6 बजे इज्जतनगर आती है और यहां से भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा होते हुए वाराणसी सिटी जाती है। वापसी में 19 नवंबर को वाराणसी सिटी से दोपहर 2 बजे चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 4.35 बजे इज्जतनगर आती है।

स्थगित ठहराव-
काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस 18 और 19 नवंबर का चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा। इसी तरह हावड़ा से चलकर काठगोदाम आने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस का भी 18 एवं 19 नवंबर को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।

 

ताजा समाचार

Kanpur: एचबीटीयू में बढ़ेगी सुरक्षा, लगेंगे सौ से अधिक कैमरे, परिसर में सीसीटीवी के लिए चुने गए स्पॉट, टेंडर प्रक्रिया शुरू
Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अयोध्या: नौ में से आठ शिकायतों का किया तत्काल निस्तारण, UP महिला आयोग की सदस्य ने समस्याएं सुनीं
Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...
IND vs AUS : नाथन लियोन बोले- अश्विन बेहद चतुर गेंदबाज, उसने काफी कुछ सिखाया 
जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद