अयोध्या के 35 कॉलेज हो सकते हैं ब्लैक लिस्ट, आठ बार नोटिस के बाद भी नहीं अपलोड किया ब्यौरा

ब्यौरा छिपाने में काली सूची में दर्ज हो सकते हैं 35 कालेज

अयोध्या के 35 कॉलेज हो सकते हैं ब्लैक लिस्ट, आठ बार नोटिस के बाद भी नहीं अपलोड किया ब्यौरा

अयोध्या,अमृत विचार। स्कूल-कॉलेज खोल कर शिक्षा को धंधा बनाने वाले शिक्षा माफियाओं पर अब गाज गिरनी तय हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कालेज, शिक्षक और छात्र-छात्राओं का ब्यौरा अपलोड किए जाने के आदेश के बाद इनकी पोल खुलने लगी है। 

ऐसे ही जिले के 464 माध्यमिक विद्यालयों में से 35 ऐसे कालेज शिक्षा विभाग के टार्गेट पर आए हैं जिन्होंने बार-बार नोटिस के बाद भी अभी तक यू-डायस पोर्टल पर ब्यौरा नहीं अपलोड किया है। माना जा रहा है कि इन कालेजों के द्वारा शिक्षा के नाम पर छदम नामों से छात्रों के प्रवेश और शिक्षकों की नियुक्ति का खेल चल रहा है। अब इन्हें काली सूची में डालने की कवायद शुरू कर दी गई है। 
   
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित जनपद के 35  विद्यालयों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। इन 35 विद्यालयों ने यू डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का विवरण ऑनलाइन नहीं किया है। ऐसा करने के लिए इन्हें कई बार नोटिस जारी किए गए। इस बार इन्हें काली सूची में डालने का नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में डीआईओएस की ओर से चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी कि यू डायस पोर्टल पर स्कूल का प्रोफाइल, शिक्षक, विद्यार्थियों का विवरण ऑनलाइन करने के लिए कई बार स्कूल संचालकों को पत्र, टेलीफोन और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना दी गई। 18 अक्टूबर तक हर हाल में उपरोक्त कार्य करने के लिए कहा गया था। 

लेकिन 30 विद्यालयों ने यह काम पूरा करना तो दूर अब तक शुरू ही नहीं किया है। निर्देश दिए गए हैं कि अगले तीन दिन में छह नवंबर तक विद्यालय अपना डाटा अपलोड करा दें, अन्यथा संबंधित विद्यालय को काली सूची में डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे कालेजों की  जांच भी कराई जाएगी ताकि वास्तविकता सामने आ सके।

यह भी पढ़ें:-सांसद चंद्रशेखर ने किया वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने का दावा, कहा- 'हतप्रभ और स्तब्ध रह गया'

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर