रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: ठंड और कोहरे के चलते इस बार भी कैसिंल हो सकती हैं 89 ट्रेनें

1 लाख 30 हजार रेल यात्रियों के सामने खड़ा हो सकता है यात्रा को लेकर मुसीबत

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: ठंड और कोहरे के चलते इस बार भी कैसिंल हो सकती हैं 89 ट्रेनें

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली 89 ट्रेनों को इस वर्ष भी ठंड और कोहरे के चलते कैसिंल करने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे प्रशासन ने दोनों मुख्यालय को भेजा है। ट्रेनें दिसम्बर में निरस्त की जाएंगी। रेलवे के संचालन से जुड़े अधिकारियों,कर्मियों ने निरस्त होने वाली ट्रेनों का सूची तैयार कर रहे है अंतिम निर्णय मुख्यालय की ओर से होने के बाद ट्रेनें कैसिंल की जाएंगी। इससे 1 लाख 30 हजार यात्रियों को सफर करने को लेकर मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।

ठंड, कोहरे के दाैरान ट्रेनें पांच से लेकर 12 घंटे की देरी से चलती है। इससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना कर कई घंटे की देरी से गंतव्य पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन दिसंबर से मार्च तक तीन महीने के लिए प्रतिवर्ष तमाम ट्रेनों को कोहरे में कैंसिल कर देता है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार कोहरे में कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची तैयार की गई है। इसमें कॉमर्शियल व ऑपरेटिंग के साथ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने काफी मंथन किया है। इस वर्ष कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या 89 के आसपास होगी, जोकि पिछले साल की तुलना में कम हैं।

इन रूटों की ट्रेनें होंगी कैंसिल

अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इसमें लखनऊ के रास्ते दिल्ली, पंजाब, जम्मू, उत्तराखण्ड आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया जाएगा। चूंकि कोहरा उत्तर भारत में पड़ता है, इसलिए उत्तर भारत की ट्रेनों का संचालन सर्वाधिक बाधित होता है।

ये ट्रेनें होंगी कैंसिल

छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, डबलडेकर एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट, कानपुर काठगोदाम गरीबरथ, शहीद एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर, लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंदविहार, त्रिवेणी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस,लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस कोहरे में कैंसिल की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:-सच्चाई सामने आ रही... प्रधानमंत्री मोदी ने की गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

ताजा समाचार