भाषा विश्वविद्यालयः आज पदक से नवाजे जा रहे मेधावी, दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति देंगी छात्र-छात्राओं को 149 पदक
राज्यपाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और और प्रख्यात वैज्ञानिक शिशिर सिंहा होंगे शामिल
लखनऊ, अमृत विचार: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 9वें दीक्षांत समारोह का शुरू हो गया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CIPET के डायरेक्टर जनरल प्रो. शिशिर सिन्हा, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी शामिल हुए हैं। समारोह में 1421 मेघावियों को उपाधियां दी जाएंगी साथ ही सत्र 2023–24 के छात्र-छात्राओं को 149 पदक दिए जाएंगे और 3 प्रायोजित पदक शिक्षकों द्वारा दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि इस साल 2099 विद्यार्थियों का एडमिशन किया गया है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। विश्वविद्यालय ने 5 गांवों को भी गोद लिया हैं। उनमें शासन द्वारा निर्देशित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आगामी सत्र से विभिन्न भाषाओं की शुरू होंगी कक्षाएं
भाषा विवि अगले सत्र से अवधी भाषा शोध पीठ स्थापित करने जा रहा है। इतना ही नहीं भारतीय भाषा पीठ के अंतर्गत तमिल, पंजाबी, बंगला, मराठी और गुजराती भाषाओं की भी पढ़ाई शुरू होगी। विश्वविद्यालय अभी तक 40 पॉलिसी और 54 संस्थानों से सहयोग समझौता कर चुका है। जिसमें नेपाल और भूटान से भी दो समझौते हुए है। विश्वविद्यालय अगले वर्ष से 10 सार्टिफिकेट कोर्सेज आरंभ करेगा। भाषा विवि लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से आसपास के गांवों में लोगों को निःशुल्क सलाह दी जाएगी। भाषा विवि ने हिन्द मेडिकल कॉलेज के साथ कम्युनिटी क्लीनिक शुरू किया जायेगा।
यह भी पढ़ेः आभा कार्ड की मद्द से मिलेगा तुरंत इलाज, घर बैठे करें अप्लाई