मुरादाबाद : कैफे पर बजरंग दल का हंगामा, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप...पुलिस जांच में जुटी 

मुरादाबाद : कैफे पर बजरंग दल का हंगामा, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप...पुलिस जांच में जुटी 

मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित कैफे के बाहर हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने चौकी इंचार्ज पर इलाके में तीन कैफे संचालित कराने का आरोप लगाया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का  आश्वासन दिया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र रामगंगा विहार स्थित दी हट कैफे एंड रेस्टोरेंट की कुछ वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की भीड़ कैफे पर जा पहुंची और नारेबाजी करने लगी। लेकिन, इसके पूर्व ही कैफे संचालक बाहर से ताला लगा कर निकल गया। जिससे कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना चौकी इंचार्ज कुलदीप राणा के साथ मौके पर पहुंचे। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके से हटने को तैयार नहीं थे। नारेबाजी करते हुए कैफे को सील करने की मांग पर अड़े हुए थे। कार्यकर्ताओं ने रामगंगा चौकी इंचार्ज कुलदीप राणा पर गंभीर आरोप लगाए। 

बजरंग दल के अभिनव भटनागर महानगर संयोजक बजरंग दल के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि काफी लंबे समय से रामगंगा विहार इलाके में तीन अवैध कैफे संचालित हैं। जहां पर नाबालिग युवतियों को मुस्लिम युवकों को द्वारा यहां लाकर अश्लील घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। कैफे संचालक द्वारा बदले में उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। उन्होंने मांग की तीनों कैफे को तत्काल सील किया जाए। कैफे की अश्लील वीडियो वायरल हो रही हैं उसको संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के कैफे के बाहर हंगामा करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर तीनों कैफे के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: मोहम्मद यूनुस का सिर कलम करने पर पांच करोड़ का इनाम