शाहजहांपुर: बाइक सवार को बचाने की कोशिश में किसानों से भरी बस पलटी, 21 घायल
किसान मेले में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे 46 किसान
मिर्जापुर, अमृत विचार। फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर खगिया नगला गांव के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर किसानों से भरी प्राइवेट बस सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। बस में सवार 21 किसान घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पर ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। बस में 46 किसान सवार थे, जो लखनऊ में किसान मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस पलटने से किसानों में चीख पुकार मचने लगी। उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह और जिला कृषि विकास किशोर ने सीएचसी पर पहुंचकर किसानों का हाल जाना।
दरअसल कृषि विभाग की ओर से 15 से 18 नवंबर तक लखनऊ के वृंदावन गार्डन में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए जिले से लगातार किसान लखनऊ जा रहे हैं। रविवार की सुबह सात बजे कलान ब्लाक से 46 किसानों को लेकर प्राइवेट बस लखनऊ जा रही थी। बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर खगिया नगला गांव के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में किसानों से भरी बस सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गयी। बस के पलटते ही किसानों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर परौर और मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल किसानों को गांव वालों की मदद से बस से बाहर निकाला। 33 वर्षीय घायल किसान देव सिंह व 20 वर्षीय आरेश निवासी वैकण्ठपुर लक्ष्मणपुर थाना कलान, 60 वर्षीय महिपाल, 65 वर्षीय ब्रज बिहारी, 40 वर्षीय विनोद गुप्ता, 50 वर्षीय हरिपाल, 60 वर्षीय मुनीश, 50 वर्षीय रणवीर, 60 वर्षीय रामाधार गुप्ता, 35 वर्षीय राजेश गुप्ता, 45 वर्षीय मुन्नालाल, 50 वर्षीय राजेश सिंह, 40 वर्षीय करुण शर्मा, 45 वर्षीय रामनिवास, 40 वर्षीय लेखराज, 48 वर्षीय अवधेश, 45 वर्षीय बलवीर, 65 वर्षीय देवशंकर निवासी कुडरिया थाना परौर, 40 वर्षीय विश्वनाथ वजीदापुर थाना कलान, 25 वर्षीय सुनील निवासी परौर, 36 वर्षीय राजेंद्र निवासी कलक्टरगंज थाना मिर्जापुर को सीएचसी पर भेजा। सभी घायलों का उपचार किया गया। घायल देवसिंह की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। सभी किसान पट्टी करवा कर व दवा लेकर अपने घर चले गए। बस चालक और परिचारलक बाल-बाल बच गए।
इलाज कारकर किसानों को भेजा घर
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायल किसानों की हालत ठीक है और दवा लेकर अपने घर चले गए। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार का जाम नहीं लगा था। इधर, जिला कृषि अधिकारी विकास कुमार सीएचसी पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उप कृषि निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 से 18 नवंबर तक लखनऊ में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ में आयोजित किसान मेले में शामिल होने जा रहे किसानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मैंने किसानों का हाल जाना है।
बस के शीशे तोड़कर निकाला गया
बस पलट जाने से किसानों में चीख पुकार मचने लगी। किसान एक दूसरे के ऊपर गिर गए। बस पलटते ही किसान बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलने के प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने राहगीरों की सहायता से एक-एक करके खून से लथपथ किसानों को बमुश्किल बाहर निकाला। कुछ किसानों का सामान बस में छूट गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा करवाया। इधर, घायल किसान के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए थे। बस के अंदर से सामान और जूते-चप्पलों को बाहर किया गया।