प्रयागराज: जंगल में मिली युवक की अधजली लाश और बाइक, हत्या कर जलाने की आशंका
थरवई/प्रयागराज, अमृत विचार: गंगापार के थरवई इलाके में पुराने हवाई अड्डे के समीप जंगल में युवक की अधजली लाश और एक बाइक खड़ी मिली। शव मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टतया यहां माना जा रहा है कि हत्या कर लाश को जलाने का प्रयास किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के पडिला हवाई पट्टी के समीप जंगल में रविवार की सुबह में गांव के कुछ लोग हवाई पट्टी की तरफ शौच के लिए गए हुए थे। जहां लोगों ने अधजली लाश देखी। लाश मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना थरवई पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त करने में जुट गई। पुलिस को मौके पर अधजला आधार कार्ड व थोड़ी दूर पर उसकी मोटर साईकिल खड़ी मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को जानकारी दी।
घटना की जानकारी पर डीसीपी गंगापार कुलदीप गुनावत, एसीपी थरवई चन्दपाल सिह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम डॉग स्कवायड टीम के साथ पहुंच गये। सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अशोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर 32 वर्ष निवासी कस्तूरी पुर थाना होलागढ के रूप में हुई है। टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए है।
पुलिस के मुताबिक मृतक काफी समय से अपने परिवार को लेकर सोरांव चौराहे पर किराये के मकान में रहता था। वह बैक में प्राइवेट एजेन्ट के तौर पर काम करता था। उसकी पत्नी वीना देवी आंगनबाड़ी में काम करती हैं। मृतक अशोक कुमार श्रीवास्तव बीते शनिवार की शाम से ही कमरे पर नहीं गया था। उसकी पत्नी वीना ने फोन लगाया था पर फोन नहीं उठा। वीना ने इसकी सूचना अपने भाई ज्ञान को दी थी। पुलिस ने जब ज्ञान से पूछताछ कि तो पता चला कि मृतक आत्महत्या करने की बात कर रहा था।
ज्ञान ने बताया कि वह घर से बिना बताये निकल गया था। इसकके बाद उसकी लाश मिलने की खबर मिली। परिवार वालों ने बताया कि वह काफी कर्ज में डूबा हुआ था। वह डिप्रेशन में चल रहा था। एक साल पहले वह बैंक में ही किसी करण लेनदेन में में फंसने के कारण जेल भी।गया था। मृतक पांच भाई, पांच बहनों में सबसे छोटा था। मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है। पति की मौत के बाद से पत्नी व बच्चों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु करा दी है।